Ads (728x90)

 -
कोरोना विषाणु की महामारी के कारण विश्व भर में हाहाकार  मचा हुआ है ,जिसके विरुद्ध ग्रामीण भागों में आरोग्य सेवा प्रदान करने वाले आशा वर्कर्स ,प्राथमिक आरोग्य   केंद्र के  कर्मचारी,इसी प्रकार कानून सुव्यवस्था संभालने वाले पुलिस इस कोरोना के विरोध में लड़ रहे हैं ।इन सभी लोगों के आरोग्य चिंंता करने के उद्देदेश्य से शिवसेना ठाणे जिला ग्रामीण प्रमुख तथा हातमाग महामंडल  के  अध्यक्ष प्रकाश पाटील  ने  ठाणे जिला के भिवंडी ,कल्याण शहापुर ,मुरबाड इन तालुका के पुुुलिस स्टटेशन के पुलिस   कर्मचारी,प्राथमिक आरोग्य केंद्र के  आरोग्य सेवक ,आशा वर्कर्स इस प्रकार लगभग 4 हजार कोरोना योद्धाओं को शक्तीवर्धक पतंजली  के  च्यवनप्राश एक किलो के डब्बे  का वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ पडघा पुलिस स्टेशन में गत दिनों किया गया जो सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।                        उक्त  अवसर पर प्रकाश पाटील सहित विधायक शांताराम मोरे,जिला परिषद बांधकाम समिती सभापती वैशाली चंदे,मजदूर  फेडरेशन के पूूर्व सभापति पंडीत पाटील की उपस्थिति में पडघा पुलिस स्टेशन के  वरिष्ठ पुलिस निरिक्षक सुरेश मनोरे सहित  पुलिस  अधिकारी  क कर्मचारियों  को वितरण किया गया है ।
   जिला के शहापुर मुरबाड  क्षेत्र के ग्रामीण दुर्गम भाग में  कोरोना विरोध आरोग्य,पुलिस विभाग के  कर्मचारी हरसंभव अथक प्रयास कर रहे हैं इसी प्रकार आशा वर्कर्स घरो घर जा कर अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं इसलिए इनके  आरोग्य की चिंता  समाज को करनी चाहिए  ।इसी प्रकार की  भावना से  उक्त सामग्री का वितरण शिवसेना वर्धापन दिवस के उपलक्ष्य में किया गया है इस प्रकार की प्रतिक्रिया  प्रकाश पाटील ने व्यक्त की है ।

Post a Comment

Blogger