Ads (728x90)

 -
तालुका के पडघा शहर में  मनसे द्वारा  नागरिकों को  कोरोना वायरस जैसी प्राणघातक बीमारी का  बचाव  करने के तथा रोगप्रतिकार शक्ति  को बढ़ाने के लिए व पर्यावरण का  संतुलन कायमरखने के लिए मनसे संस्थापक अध्यक्ष राज ठाकरे  के जन्मदिन के अवसर पर  मनसे  के भिवंडी लोकसभा क्षेत्र जिलाध्यक्ष शेलैश बिडवी  ने रविवार को  पडघा क्षेत्र स्थित  नागरिकों को  होमियोपैथिक  अर्सेनिक एल्बम 30  औषध  व विविध वृक्षों का वितरण किया गया है।पडघा मनसे शाखा द्वारा पूर्व से आज तक निरंतर  सामाजिक कार्य में अग्रेसर रह कर काम कर रहे हैं ।मनसे प्रदेश उपाध्यक्ष डी.के.म्हात्रे,जिलाध्यक्ष अविनाश पाटील,जिला संघटक मदन (आण्णा) पाटील के  मार्दर्शन में मनसे प्रमुख  राज ठाकरे के जन्मदिन के अवसर पर अत्यंत सादे पद्धति से छोटे बच्चों के  हस्तों केक काटकर सामाजिक उपक्रम के साथ  मनाया गया उक्त अवसर पर जिलध्यक्ष शैलेश बिडवी, वाहतूक सेना जिला संघटक रोहिदास राजाराम पाटील,रविंद्र नारायण विशे,गुरुनाथ बालू मते,परेश चौधरी, पडघा शहराध्यक्ष गुरुनाथ  मोरे,नरेश शेलार,दयानंद पाटील, रमेश आगवणे, रमेश ठाणगे,श्वेता बिडवी,प्राजक्ता चौधरी आदि सहित मनसे पदाधिकारी व कार्यकर्ता व भारी संख्ये में  उपस्थित  थे ।

Post a Comment

Blogger