भिवंडी तालुका के रांजणोली पिंपलघर ग्रामपंचायत के रिक्त सरपंच पद पर भाजपा सांसद कपिल पाटील के आशिर्वाद से ,डी.वाय.फाउंडेशन संस्थापक दयानंद चोरघे,भाजपा नेता विनोद ठाकरे के मार्गदर्शन में भाजपा की स्वाती भोलेनाथ पाटील को निर्विरोध निर्वाचित कर लिया गया है।गौरतलब है कि बेबी बलीराम म्हात्रे ने आपसी सहमति के अनुसार सरपंच पद से त्यागपत्र दे दिया था जिस कारण उक्त पद रिक्त था। उक्त रिक्त सरपंच पद के लिए पीठासीन अधिकारी वी.एन.सावदेकर की अध्यक्षता में संपन्न कराया गया था। सरपंच पद के लिए पिंपलघर गांव में होने वाले चुनाव में भाजपा की ग्रामपंचायत सदस्या स्वाती भोलेनाथ पाटील का ही मात्र एक नामांकन दाखिल किया गया था ।परिणामस्वरूप इस विशेष सभा में स्वाती पाटील को सरपंच पद के लिए निर्विरोध निर्वाचित होने की घोषणा पीठासीन अधिकारी सावदेकर द्वारा की गई है। सरपंच पद पर स्वाती पाटील के निर्विरोध निर्वाचित होते ही समर्थकों ने पटाखे फोड़ कर आनंद व्यक्त किया तथा इन्हें पुष्पमाला अर्पण कर शुभकामनायें दी ।
Attachments area
Post a Comment
Blogger Facebook