-
तेज गति से आने वाली मोटरसाइकिल एवं रिक्शा के आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई है। इस भीषण सडक दुर्घटना में मोटरसाइकिल स्वार सहित रिक्शा चालक, महिला व एक छात्र इस प्रकार चार लोगों के गंभीर रूप से जखमी होने की घटना शनिवार सायंकाल ४ बजे भिवंडी पारोल रोड पर कांबे - जुनांदुर्खी गांव सीमांतर्गत साई ढाबे के सामने घटित हुई है ।इस प्रकरण में निजामपूर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है।इस दुर्घटना में मोटरसाइकिल चालक आदेश संदीप पवार ( २० निवासी .लाखीवली ) व रिक्शा चालक जनार्दन पाटील (५२)इसी प्रकार प्रवासी चंद्रकला विनोद रसाल ( ४० ),किरण दिनेश पाटील ( १२ ) इस प्रकार चार लोग गंभीर रूप से जखमी हुए हैं ।जिसमें तीन लोगों को उपचार हेतु तुुुरंत सिराज अस्पताल में भर्ती कराया गया है तथा किरण के दाहिने पैर में तीन जगह फ्रॅक्चर होने के कारण इसे बेहोशी की हालत में तत्काल ठाणे के ज्यूपिटर अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।मोटरसाइकिल स्वार आदेश पवार जो लाखीवली से मोटरसाइकि द्वारा भिवंडी की ओर जा रहा था । उसी समय भिवंडी पारोल रोड पर साई ढाबे के सामने टर्न पर सामने से तेज गति से रिक्शा आई और दोनों वाहन चालकों का संतुलन बिगड़ जाने के कारण आमने-सामने दोनों वाहनों की जोरदार टक्कर हो गई। इस सडक दुर्घटना में दोनों चालकों सहित प्रवासी गंभीर रूप से जखमी हो गए हैं। उक्त सडक दुर्घटना प्रकरण में निजामपूर पुलिस स्टेशन ने मामला दर्ज कर लिया है जिसकी विस्तृत जांच पुलिस निरीक्षक शंकर इंदलकर के मार्गदर्शन में शुरु है ।
तेज गति से आने वाली मोटरसाइकिल एवं रिक्शा के आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई है। इस भीषण सडक दुर्घटना में मोटरसाइकिल स्वार सहित रिक्शा चालक, महिला व एक छात्र इस प्रकार चार लोगों के गंभीर रूप से जखमी होने की घटना शनिवार सायंकाल ४ बजे भिवंडी पारोल रोड पर कांबे - जुनांदुर्खी गांव सीमांतर्गत साई ढाबे के सामने घटित हुई है ।इस प्रकरण में निजामपूर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है।इस दुर्घटना में मोटरसाइकिल चालक आदेश संदीप पवार ( २० निवासी .लाखीवली ) व रिक्शा चालक जनार्दन पाटील (५२)इसी प्रकार प्रवासी चंद्रकला विनोद रसाल ( ४० ),किरण दिनेश पाटील ( १२ ) इस प्रकार चार लोग गंभीर रूप से जखमी हुए हैं ।जिसमें तीन लोगों को उपचार हेतु तुुुरंत सिराज अस्पताल में भर्ती कराया गया है तथा किरण के दाहिने पैर में तीन जगह फ्रॅक्चर होने के कारण इसे बेहोशी की हालत में तत्काल ठाणे के ज्यूपिटर अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।मोटरसाइकिल स्वार आदेश पवार जो लाखीवली से मोटरसाइकि द्वारा भिवंडी की ओर जा रहा था । उसी समय भिवंडी पारोल रोड पर साई ढाबे के सामने टर्न पर सामने से तेज गति से रिक्शा आई और दोनों वाहन चालकों का संतुलन बिगड़ जाने के कारण आमने-सामने दोनों वाहनों की जोरदार टक्कर हो गई। इस सडक दुर्घटना में दोनों चालकों सहित प्रवासी गंभीर रूप से जखमी हो गए हैं। उक्त सडक दुर्घटना प्रकरण में निजामपूर पुलिस स्टेशन ने मामला दर्ज कर लिया है जिसकी विस्तृत जांच पुलिस निरीक्षक शंकर इंदलकर के मार्गदर्शन में शुरु है ।
Post a Comment
Blogger Facebook