भिवंडी ।एम हुसेन। इस समय कोरोना युद्ध में आरोग्य विभाग सबसे आगे बढ़कर लडाई लड़ रहे हैं इसलिए इनके आरोग्य की चिंता करना समाज की जवाबदारी है इस प्रकार का प्रतिपादन हातमाग महामंडल के अध्यक्ष तथा शिवसेना जिला ग्रामीण प्रमुख प्रकाश पाटील ने किया है।वह वज्रेश्वरी स्थित प्राथमिक आरोग्य केंद्र के डॉक्टर्स ,परिचारिका ,आशा वर्कर्स, रुग्णवाहिका कर्मचारी को पी पीई किट्स ,सहित फेस शिल्ड ,मास्क ,हाथमोजे,सॅनिटायजर ,गॉगल्स आदि साहित्य का वितरण के समय बोल रहे थे।विधायक शांताराम मोरे ,जिला परिषद सभापति किशोर जाधव ,जिला आरोग्य अधिकारी डॉ मनीष रेंगे ,जिला परिषद सदस्य लहू थापड ,शिवसेना पदाधिकारी नितीन जोशी सहित प्राथमिक आरोग्य केंद्र के कर्मचाऱी उपस्थित थे।
कोरोना के विरुद्ध लड़ने वाले अत्यावश्यक सेवा में कार्यरत कर्मचारियों के आरोग्य की चिंता करते हुए भिवंडी ग्रामीण के विधायक शांताराम मोरे ने स्थानिक विकास निधि से 50 लाख रुपये खर्च करने की मांग की थी जिसमें 20 लाख रुपये खर्च करने की मान्यता शासन द्वारा प्राप्त हुई थी जिसके अनुसार उक्त निधि से भिवंडी तालुका के 9, वाडा तालुका में एक व एक ग्रामीण अस्पताल में स्थित सभी कर्मचारी, डॉक्टर्स के लिए खरीदी की गई पीपीई किट्स उन्हें आज उपलब्ध कराया गया है ।इसी प्रकार वज्रेश्वरी व अनगांव प्राथमिक आरोग्य केंद्र के सभी डॉक्टर्स व कर्मचारियों का सम्मान प्रकाश पाटील व शांताराम मोरे के शुभहस्तों किया गया है।
उक्त अवसर पर प्रकाश पाटील ने अपना मनोगत व्यक्त करते हुए कहा कि कोरोना के विरुद्ध लड़ाई लड़ रहे सभी घटक खा समाज द्वारा सम्मान किया जा रहा है ।इसी प्रकार समाज के सभी नागरिकों को भी अपनी जवाबदारी समझ कर प्रयास करना चाहिए निश्चित रूप से कोरोना को हम लोग हरा सकते हैं ।
कोरोना के विरुद्ध लड़ने वाले अत्यावश्यक सेवा में कार्यरत कर्मचारियों के आरोग्य की चिंता करते हुए भिवंडी ग्रामीण के विधायक शांताराम मोरे ने स्थानिक विकास निधि से 50 लाख रुपये खर्च करने की मांग की थी जिसमें 20 लाख रुपये खर्च करने की मान्यता शासन द्वारा प्राप्त हुई थी जिसके अनुसार उक्त निधि से भिवंडी तालुका के 9, वाडा तालुका में एक व एक ग्रामीण अस्पताल में स्थित सभी कर्मचारी, डॉक्टर्स के लिए खरीदी की गई पीपीई किट्स उन्हें आज उपलब्ध कराया गया है ।इसी प्रकार वज्रेश्वरी व अनगांव प्राथमिक आरोग्य केंद्र के सभी डॉक्टर्स व कर्मचारियों का सम्मान प्रकाश पाटील व शांताराम मोरे के शुभहस्तों किया गया है।
उक्त अवसर पर प्रकाश पाटील ने अपना मनोगत व्यक्त करते हुए कहा कि कोरोना के विरुद्ध लड़ाई लड़ रहे सभी घटक खा समाज द्वारा सम्मान किया जा रहा है ।इसी प्रकार समाज के सभी नागरिकों को भी अपनी जवाबदारी समझ कर प्रयास करना चाहिए निश्चित रूप से कोरोना को हम लोग हरा सकते हैं ।
Post a Comment
Blogger Facebook