Ads (728x90)

भेलसर(अयोध्या)रूदौली सर्किल क्षेत्र में दो अलग अलग सड़क दुर्घटनाओं में 2 लोगो की मौत हो गयी व 2 लोग घायल हो गए।
पहली घटना लखनऊ अयोध्या नेशनल हाइवे मवई थाना क्षेत्र की है जहाँ मवई चौराहा ओवर ब्रिज के पास गिट्टी लदा ट्राला बाराबंकी की ओर जा रहा था कि आगे चल रहे ट्रक ने अचानक ब्रेक लगा दिया।जिससे अनियंत्रित होकर ट्राला ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दिया टक्कर इतनी जबरदस्त थी ट्राला का अगला हिस्सा पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गया।स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस व एम्बुलेंस को दिया जो मौके पर पहुंच कर कड़ी मशक्कत के बाद ट्राला में से दोनों घायलों को बाहर निकाल कर इलाज के लिए सीएचसी मवई ले गए।जहाँ पर इलाज के दौरान परिचालक दिलीप दुबे उम्र30 वर्ष पुत्र राधेश्याम निवासी विहरा भलुइया थाना हरैय्या जनपद बस्ती की मौत हो गई।जब कि चालक बृजेश दुबे का इलाज सीएचसी में चल रहा है।मवई थाना प्रभारी चंद्रभान सिंह यादव ने बताया कि घटना की जानकारी है शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए जिला मुख्यालय भेजवाया गया है तहरीर मिलने पर विधिक कार्यवाही की जाएगी।
दूसरी घटना पटरंगा थाना क्षेत्र की है जहाँ नेशनल हाइवे पर पूरेशाहलाल गांव के पास एक बाइक पर दो लोग सवार थे और सर्विस रोड से हाइवे पर जैसे चढे की पीछे से अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया।जिससे दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।वहीं टक्कर मारने वाला अज्ञात वाहन मौके से भाग निकला ग्रामीणों ने सूचना हाइवे पुलिस चौकी प्रभारी दीपेंद्र विक्रम सिंह को दी।जिन्होंने मौके पर पहुंच कर देखा तो एक युवक की मौत हो गई थी जब कि दूसरे को हल्की चोट लगी थी।चौकी प्रभारी ने बताया कि मृतक की पहचान सुजीत कुमार उम्र 28 वर्ष पुत्र हरिप्रसाद निवासी कल्याण पुर थाना घोसी जनपद मऊ के रूप में हुई हैं।घटना की सूचना परिजनों को दे दी गई हैं ।तहरीर मिलने पर विधिक कार्यवाही की जायेगी।



Post a Comment

Blogger