Ads (728x90)

भिवंडी।एम हुसेन।वैश्विक महामारी कोरोना की लड़ाई में जहां उद्योगपति और धनपशु योगदान दे रहे हैं, वहीं देश के युवक भी इस कार्य में  पीछे नहीं हैं। भिवंडी शहर के कामतघर क्षेत्र स्थित तडाली  निवासी 28 वर्षीय मयूर अशोक चौधरी का आज 7 मई 2020, गुरुवार को जन्मदिन था। इस युवक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और महाराष्ट्र  के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे द्वारा कोरोना की लड़ाई में देशवासियों द्वारा की गई  सहायता  की अपील पर अपने जन्मदिन के शुभ अवसर पर प्रधानमंत्री राहत कोष में 11हजार और मुख्यमंत्री कोष में 11 हजार रुपये का धनादेश भिवंडी के तहसीलदार शशीकांत गायकवाड को सौंपा है। इस अवसर पर  भाजपा के वरिष्ठ नगरसेवक निलेश चौधरी भी उपस्थित थे। तहसीलदार शशीकांत  गायकवाड ने युवक की भावनाओं से प्रसन्न होकर उसे जन्मदिन की अनंत मंगलमय बधाई देते हुए कहा कि यह युवकों के लिए निसंदेह प्रेरणादायक कार्य है।उक्त अवसर पर युवक ने कहा कि आज जब देश संकट से जूझ रहा  है तब मैंने जन्मदिन धूमधाम से ना मनाने का फैसला किया, मुझे हर्ष हो रहा है कि आज मेरे जन्मदिन के अवसर पर मैं देश और राज्य को इस वैश्विक महामारी की लड़ाई में अपना योगदान दे रहा हूं। इससे मुझे असीम खुशी महसूस हो रही है।


Post a Comment

Blogger