भेलसर(अयोध्या)लॉक डाउन में फंसे प्रवासी मज़दूरों की घर वापसी के दौरान इनकी भूख व प्यास बुझाने के लिए फी सबिलिल्लाह ग्रुप का सराहनीय कार्य देखने को मिल रहा है।हाईवे पर निकल रहे भूखे प्यासे प्रवासी मज़दूरों के लिए फी सबिलिल्लाह ग्रुप लगातार लंच पैकेट वितरित कर रहा है।
ग्रुप के सदस्य मो0 कैफ ने बताया कि रमज़ान व ईद के अवसर के अलावा हम लोग आए दिन फी सबिलिल्लाह ग्रुप की तरफ से रौज़ागाँव चीनी मील के पास एक स्टॉल लगा कर गुज़र रहे प्रवासी मज़दूरों के लिए सेवई,समोसा,लैय्या चना,खीरा,पानी और मास्क का वितरण कर रहे।हज़ारो की संख्या में प्रवासी मज़दूरों को लखनऊ-फैज़ाबाद हाईवे पर रौज़ागाँव चीनी मिल के सामने स्टॉल लगा कर भूखे प्यासे मजदूरों को रोक कर उनको भोजन में पूड़ी सब्ज़ी,केला,खीरा,चना,पानी का पैकेट आदि का वितरण पिछले कई दिनों से किया जा रहा है।इस अवसर पर मो कैफ,मो0 एबाद,मो0 तारिक,मुनव्वर अली,इंजीनियर मुश्ताक,मो0 शानू,मो0 आमिर,मो0 साजिद,मो0 जमाल अहमद,मतलूब अहमद,बच्चू खां,मो असलम लगातार योगदान दे रहे है।फी सबिलिल्लाह ग्रुप के इस कार्य की लोगो मे काफी सराहना देखने को मिल रही है
ग्रुप के सदस्य मो0 कैफ ने बताया कि रमज़ान व ईद के अवसर के अलावा हम लोग आए दिन फी सबिलिल्लाह ग्रुप की तरफ से रौज़ागाँव चीनी मील के पास एक स्टॉल लगा कर गुज़र रहे प्रवासी मज़दूरों के लिए सेवई,समोसा,लैय्या चना,खीरा,पानी और मास्क का वितरण कर रहे।हज़ारो की संख्या में प्रवासी मज़दूरों को लखनऊ-फैज़ाबाद हाईवे पर रौज़ागाँव चीनी मिल के सामने स्टॉल लगा कर भूखे प्यासे मजदूरों को रोक कर उनको भोजन में पूड़ी सब्ज़ी,केला,खीरा,चना,पानी का पैकेट आदि का वितरण पिछले कई दिनों से किया जा रहा है।इस अवसर पर मो कैफ,मो0 एबाद,मो0 तारिक,मुनव्वर अली,इंजीनियर मुश्ताक,मो0 शानू,मो0 आमिर,मो0 साजिद,मो0 जमाल अहमद,मतलूब अहमद,बच्चू खां,मो असलम लगातार योगदान दे रहे है।फी सबिलिल्लाह ग्रुप के इस कार्य की लोगो मे काफी सराहना देखने को मिल रही है
Post a Comment
Blogger Facebook