Ads (728x90)

एसडीएम मिहीपुरवा एवं सीओ नानपारा की अनुमति से कमेटी ने निभायी धार्मिक रीतिरिवाजों एवं परम्पराओं की औपचारिकता

दरगाह कमेटी ने की कोरोना से मुल्क की सलामती एवं हिफाजत की दुआएं

कमेटी की अपील पर लाकडाउन की अवधि में दरगाह पर नही आये जायरीन

मिहीपुरवा/मुर्तिहा -* हिन्दू-मुस्लिम एकता एवं गंगा जमुनी तहजीब का प्रतीक दरगाह हजरत सैयद हाशिम अली शाह उर्फ लक्कड़ शाह रह० अलैह की मजार पर 29 मई को आयोजित होने वाले सालाना ज्येष्ठ मेले को दरगाह कमेटी ने देश में चल रहे लाकडाउन के चलते स्थगित कर प्रशासनिक अनुमति लेकर सिर्फ धार्मिक रीतिरिवाजों एवं परम्पराओं की रस्म अदायगी की | यूपी सुन्नी सेन्ट्रल वक्फ बोर्ड लखनऊ द्वारा नामित दरगाह प्रबन्ध समिति द्वारा लाकडाउन को लेकर केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा जारी एडवाइजरी के अनुसार सालाना ज्येष्ठ मेले को स्थगित कर मात्र यह परम्परा निभायी गयी | कमेटी के सदर रईस अहमद ने बताया कि केन्द्र व प्रदेश सरकार की गाइड लाइन के मद्देनजर यह कदम उठाया गया है। कोविड -19 के संक्रमण की रोकथाम हेतु लाकडाउन के चलते कमेटी लगातार मंथन कर रही है | कमेटी के सदर रईस अहमद सेक्रेट्री इसरार अहमद इदरीसी मेम्बर शब्बीर अली एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य फैयाज अंसारी ने रस्म अदायगी की औपचारिकताएं सम्पन्न करायी |
  कमेटी के सेक्रेट्री इसरार अहमद इदरीसी ने बताया कि हजरत सैयद हाशिम अली शाह उर्फ लक्कड़ शाह की दरगाह पर आयोजित होने वाले इस सालाना जेठ मेले में आज के दिन देश विदेश के लाखों जायरीनों से पूरा जंगल भर जाता था लेकिन कई सदियों पुरानी परंपरा आज टूट गयी | उन्होंने बताया कि पूर्व घोषित तिथि के अनुसार 29 मई को आयोजित होने वाले इस सालाना ज्येष्ठ मेले को यदि स्थगित न किया जाता तो जायरीनों के आ जाने पर स्थिति को संभाल पाना असम्भव हो जाता क्योंकि विश्व प्रसिद्ध इस सालाना ज्येष्ठ मेले में लाखों की संख्या में जायरीन हाजिरी देने आते हैं । कोविड-19 के हालात के मद्देनजर सालाना ज्येष्ठ मेले को स्थगित कर केन्द्र व प्रदेश सरकार की गाइड लाइन के मुताबिक धार्मिक रीतिरिवाज एवं परम्पराओं की औपचारिकता की रस्म अदायगी की गयी । इससे पहले कमेटी ने लाकडाउन के मद्देनजर सालाना मेला स्थगित करते हुए जायरीनों से दरगाह पर न आने की भी अपील की थी जिस वजह से दरगाह पर जायरीन बिल्कुल भी नहीं पहुंचे | सालाना ज्येष्ठ मेले की धार्मिक रीतिरिवाज एवं परम्पराओं की औपचारिकता की रस्म अदायगी के इस मौके पर देश मे कोरोना वायरस से बचाव और मुल्क के सलामती एवं हिफाजत की दुआ भी की गयी |
          सालाना ज्येष्ठ मेले की धार्मिक रीतिरिवाज एवं परम्पराओं की औपचारिकता की रस्म अदायगी को सकुशल सम्पन्न कराने में उपजिलाधिकारी मिहीपुरवा ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी एवं सीओ नानपारा अरूण चंद्र मिश्रा का योगदान भी सराहनीय रहा जिसके लिये कमेटी सभी का आभार प्रकट करती है | इस मौके पर कमेटी के सदर रईस अहमद, सेक्रेट्री इसरार अहमद इदरीसी, मेम्बर शब्बीर अली एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य फैयाज अंसारी मौजूद रहे |
          यह जानकारी यूपी सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड, लखनऊ द्वारा नामित कमेटी के सेक्रेट्री इसरार अहमद इदरीसी ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी |

Post a Comment

Blogger