Ads (728x90)

भिवंडी ।एम हुसेन।  कातकरी कष्टकरी आदिवासियों को राशनकार्ड व रोजगार हमी योजना पर काम मिलने आदि विविध मागं को लेकर  श्रमजीवी संघटना द्वारा भिवंडी तहसीलदार कार्यालय के सामने गया 4 दिनों से  अनोखे पद्धती से पचास आदिवासी  सहभागी होकर हक्कग्रह आंदोलन शुरु किया है ।उक्त अवसर पर सामाजिक अंतर का विशेष  ध्यान  रखते हुए  मुुंह पर मास्क , हाथ पर सॅनिटायजर लगाकर शिस्तबद्ध रूप से  आंदोलन किया जा रहा है । आज इस आंदोलन का चौथा दिन हैै  जो बदस्तूर जारी है, एक शिष्टमंडल  शुक्रवार के दिन निवासी नायब तहसीलदार गोरख फडतरे  को  ज्ञापन प्रस्तुत करके  सरकार से की गई  मागं पर आधारित ज्ञापन  श्रमजीवी कामगार संघटना द्वारा निवासी नायब तहसिलदार  तथा नायब तहसिलदार महेश चौधरी  के समक्ष  पढकर आदिवासियों की व्यथा व  अपनी मागं  से अवगत कराया।  

Post a Comment

Blogger