भिवंडी ।एम हुसेन। कोरोना वायरस के बढते संक्रमण को रोकने के लिए देशभर में लॉकडाउनलागू किया गया है ।जिसकारण मजदूर नगरी भिवंडी में अनेक परप्रांतीय मजदूर फंसे हुए हैं ।उक्त मजदूरों को उनके मूल गाव॔ पहुंचानेे के लिए विशेष श्रमिक ट्रेन की योजना सरकार द्वारा बनाई गई है ।जिसके अनुसार गुरुवार सायंकाल 5 बजकर 35 मिनट पर बिहार मधुबनी के लिए आठवीं विशेष श्रमिक ट्रेन भिवंडी रोड रेल्वे स्टेेशन से रवाना हुई है। इस ट्रेन में 1650 प्रवासी बिहार मधुबनी के लिए रवाना हुए हैं ,इससे पूर्व भी इसी प्रकार से बिहार मधूबनी के लिए विशेष ट्रेन रवाना हुई है।इसके अलावा गोरखपूर, जयपुर,एवं पटना के लिए विशेष ट्रेन रवाना हुई है।उक्त अवसर पर पुलिस उपायुक्त राजकुमार शिंदे सहित मनपा व महसूल प्रशासन के अधिकाऱियों ने ताली बजाकर मजदूरों को शुभकामनाएं देेेतेे हुए रवाना किया ।
Post a Comment
Blogger Facebook