Ads (728x90)

 भिवंडी।एम हुसेन। भिवंडी तालुका के   गोदाम  क्षेत्र  रहनाल ग्राम पंचायत स्थित दौलत कंपाउंड में एक केमिकल गोदाम में बुधवार की दोपहर अचानक आग लग गई। गोदाम के बाहर खाली पड़ी जगह में ज्वलनशील केमिकल से भरा ड्रम रखा गया था, केमिकल के ड्रमों में अचानक आग लगने के कारण आग ने केमिकल गोदाम को भी अपनी चपेट में ले लिया। केमिकल गोदाम में आग लगने की सूचना मिलते ही भिवंडी मनपा एवं कल्याण-डोंबिवली मनपा अग्निशमन की तीन गाड़ियों के साथ अग्निशमन दल के जवान घटनास्थल पर पहुंचकर आग बुझाने में जुट गये।  घंटो तक कड़ी  मेहनत करने के बाद अग्निशमन दल के जवान आग पर जब तक काबू पाये, तब तक लाखों रूपये का केमिकल सहित अन्य सामान जलकर नष्ट हो गया था।लॉकडाउन के कारण गोदाम बंद था, जिसके कारण कोई जनहानि नहीं हुई ।
  अग्निशमन दल के सूत्रों के अनुसार दौलत कंपाउंड के एक केमिकल गोदाम के सामने भारी संख्या में ज्वलनशील केमिकल से भरा ड्रम रखा गया था। दोपहर लगभग 2 बजे गोदाम के बाहर रखे ज्वलनशील केमिकल के ड्रमों में अचानक आग लग गई। केमिकल के ड्रमों में आग लगते ही जोरदार विस्फोट होने लगा, जिसके कारण आग ने गोदाम को भी अपनी चपेट में ले लिया। आग की तेजी लपटों के साथ ही बड़ी तेजी से केमिकल युक्त दूषित धुंआ निकल रहा था। केमिकल के दूषित धुएं के कारण आसपास के लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा है। केमिकल गोदाम में आग लगने की सूचना मिलते ही भिवंडी एवं कल्याण मनपा अग्निशमन दल की तीन गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंच गई थीं । अग्निशमन दल के जवानों के घंटो कड़ी मेहनत करने के बाद आग पर काबू पाया जा सका है।  बताया जाता है कि भीषण  गर्मी के कारण गोदाम के बाहर रखे गये ज्वलनशील केमिकल के ड्रमों में अचानक आग लग गई थी ।         


Post a Comment

Blogger