भिवंडी।एम हुसेन । कोरोना वायरस के बढते संक्रमण को रोकने के लिए सरकार द्वारा लाॅकडाउन लागू किया गया है जिसके कारण सभी उद्योग व व्यवसाय पूर्ण रूप से बंद हो गए हैं तथा सभी होटल बिस्सी( खानावल ) भी बंद हो गए हैं । उक्त परिस्तिथि के कारण आम नागरिकों सहित मजदूरों व गरीब वर्ग को पेट भरने के लिए भी समस्या बनी हुई है जो इनके लिए एक गंभीर समस्या बनी हुई थी। जिसे संज्ञान में लेते हुए समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व विधायक अबू आसिम आज़मी के आदेशानुसार भिवंडी पूर्व विधानसभा के विधायक रईस कासम शेख के सौजन्य से तथा खाद्य सामग्री वितरण प्रमुख रियाज आज़मी की देख-रेख में भिवंडी शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में सभी को गेहूं , चावल , दाल , तेल,शक्कर, आटा, चाय की पत्ती, साबुन ,सेवई,मसाला आदि सहित खाद्यान्न सामग्री का वितरण किया जा रहा है ,इसी प्रकार भोजन पैकेट भी वितरण किया जा रहा है जो पूर्व से आज तक निरंतर जारी है । इसी प्रकार समाजवादी पार्टी की महिला जिलाध्यक्ष श्रीमती सुग्गीदेवी यादव द्वारा पार्टी के निर्देशानुसार भादवड, टेमघर , फेनागांव , कामतघर , बालाजी नगर , भंडारी कंपाउंड , नारपोली , नर्मदा नगर , देवजी नगर, कुरैश नगर, रामेश्वर मंदिर के पीछे राबिया मस्जिद के बगल में, मंगल बाजार सिलेब ,नवी बस्ती आदि क्षेत्रों के जरुरतमंद परिवारों को खाद्यान्न सामग्री का वितरण निरंतर पूर्व जब से लाॅकडाउन लागू किया गया है उसी समय से आज तक निरंतर किया जा रहा है, इसी प्रकार राजनोली के पास टाटा आमंत्रा स्थित सरकारी क्वारंटीन में रहने वाले लगभग 200 लोगों को प्रति दिन सेहरी व इफतार की व्यवस्था भी विधायक रईस शेख द्वारा की गई है जो निरंतर जारी रहेगी ,इस प्रकार आज तक कुल 130 टन राशन व 50 हजार मास्क भी उपलब्ध कराया गया है ,परंतु लॉकडाउन जब तक जारी रहेगा उस समय तक हमारी सेवाएं निरंतर जारी रहेगी । उक्त जानकारी खाद्य सामग्री वितरण प्रमुख रियाज आज़मी ने देते हुए बताया कि हमारी उक्त प्रकार की सेवा लाॅकडाउन समाप्त होने तक निरंतर जारी रहेगी। इस सराहनीय कार्य में लगातार सपा के वरिष्ठ नेता जुबैर शेख, आलमगीर खान ,शाकिर शेख, महबूब शेख,शकील अंसारी सहित सपा महिला भिवंडी अध्यक्ष श्रीमती सुग्गीदेवी यादव द्वारा वितरण किया जा रहा है जो सभी लोग बधाई के पात्र हैं ।इसी प्रकार विषेश रूप से हम हकीम सेेेठ के आभाारी हैं कि आप ने भोजन तैैयार करने के लिए हमें हरसंभव भरपूर सहायता प्रदान की हैं हमें आशाा है कि भविष्य में भी इसी प्रकार हकीम सेठ की सहायता मिलती रहेगी ।
Post a Comment
Blogger Facebook