भिवंडी। एम हुसेन। तीसरे टप्पे के लॉक डाउन लागू किये जाने के कारण रेड जोन में आने वाले मुंबई ,पुणे,नाशिक क्षेत्र सहित राज्य के कुछ क्षेत्रों में वाईन शॉप कुुछ शर्त के अनुसार दुुुकान खोलने की अनुमति दी गई है ।जिसके बाद सुबह से ही उक्त संंदर्भ में समाचार मिलने के बाद भिवंडी शहर में शराब प्रेमियों ने सुबह से ही वाईन्स शॉप दुकान के बाहर शराब खरीदारी करने वालों की भारी भीड जमा थी । परंतु ठाणे जिला के वाईन्स शॉप दुकान सुरू करनेेे बाबत किसी प्रकार का कोई आदेश नहीं होने के कारण भिवंडी शहर के शराब विक्री दुकान नहीं खुलीं जिससे भिवंडी शहर के शराब प्रेमियों में मायूसी छा गई है।
शहर के ठाणे रोड , पद्मानगर भाग में शराब विक्री की दुकान के बाहर सुबह जल्दी दुकान खुलने की प्रतीक्षा ग्राहकों की भारी भीड जमा थी । परंतु दोपहर 12 बजे तक शराब विक्रीर की दुकानें न खुलने से शराब प्रेमियों ने निराशा व्यक्त किया है ।
शहर के ठाणे रोड , पद्मानगर भाग में शराब विक्री की दुकान के बाहर सुबह जल्दी दुकान खुलने की प्रतीक्षा ग्राहकों की भारी भीड जमा थी । परंतु दोपहर 12 बजे तक शराब विक्रीर की दुकानें न खुलने से शराब प्रेमियों ने निराशा व्यक्त किया है ।
Post a Comment
Blogger Facebook