Ads (728x90)


भिवंडी।एम हुसेन।  कल्याण अग्रवाल समाज द्वारा भिवंडी तालुका  के बापगांव स्थित लीला पुरुषोत्तम गौशाला एवं कामन रोड वसई स्थित तुलसी गौशाला के गायों एवं अन्य पशुओं के लिये चारा की व्यवस्था की गई है। अग्रवाल समाज कल्याण के अध्यक्ष अनिलकुमार गर्ग ने बताया कि भिवंडी में दोनों गौशालाओं में चारा देने के साथ उल्हासनगर के गौतमी गौशाला के गायों के लिये भी चारा की व्यवस्था किया गया है ।
 अनिलकुमार गर्ग ने बताया कि अग्रवाल समाज कल्याण लॉकडाउन खत्म होने तक गायों के चारा एवं जरूरत मंद लोगों के लिये  भोजन  की व्यवस्था करता रहेगा । उन्होंने बताया कि समाज रजनीश अग्रवाल, आत्माराम डिडवानिया, वी. पी. मित्तल ,मनोज अग्रवाल की देखरेख मे जरूरत मंद लोगों को  भोजन  वितरित किया जा रहा है ।अनिल कुमार गर्ग ने बताया कि पशुओं के खाने के लिये घास के अलावा फल एवं सब्जी भी पहुंचाया जा रहा है। इसी  प्रकार  रायता के पिपलोली गावं मे जरूरतमंद लोगों को खाद्य सामग्री का भी वितरण किया गया है । इससे पहले टिटवाला स्थित बालगृह के बच्चों के लिये राशन की वयवस्था की गई थी। सचिव नितीन अग्रवाल ने बताया कि समाज जरूरत मंद लोगों के अलावा पशुओं के लिये चारे की वयवस्था कर रहा है । उन्होने बताया कि समाज द्वारा भिवंडी तुलसी गौशाला,वापगांव के लीलापुरषोत्तम गोशाला एवं उल्लासनगर के गोतमी गौशाला के पशुओं के लिये चारे की वयवस्था कर रहा है जो बदस्तूर जारी रहेगा ।

Post a Comment

Blogger