भिवंडी ।एम हुसेन। ग्राम विकास युवा प्रतिष्ठान पिंपलास, जिजाऊ शैक्षणिक व सामाजिक संस्था झडपोली, महाराष्ट्र, मानव सेवा हीच ईश्वर सेवा प्रतिष्ठान पिंपलास द्वारा संयुक्त रूप से रक्तदान शिविर का आयोजन पिंपलास स्थित किया गया था। तथा गांव के 100 गरीब नागरिकों को जीवनावश्यक वस्तुओं का वितरण किया गया है ।उल्लेखनीय है कि
संपूर्ण देश में निर्माण होने वाले कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या दिन प्रतिदिन बढती जा रही है ,जिसकारण ऐसे मरीज़ों को लगने वाले रक्त की कमतरता को ध्यान में रखते हुए अपने राज्य में भी रक्त आपूर्ति मे कमी हुई है तथा अनेक नागरिकों के सामने भुखमरी का संकट बना हुआ है ।उक्त समस्याओं को गंभीरता पूर्वक ध्यान में रखते हुए ग्राम विकास युवा प्रतिष्ठान पिंपलास, जिजाऊ शैक्षणिक व सामाजिक संस्था झडपोली महाराष्ट्र, मानव सेवा हीच ईश्वर सेवा संस्थान द्वारा संयुक्त रूप से पिंपलास ग्रामपंचायत सभाग्रुह में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था।इसी प्रकार गाव के 100 गरीब नागरिकों को खाद्य सामग्री वितरित कर सामाजिक कर्तव्य निभाया है।
उक्त अवसर पर पिंपलास गांव के 60 से 70 युवाओं ने रक्तदान करने के लिए अपना नाम पंजीकृत कराया था व ग्रामपंचायत सभाग्रुह में हाजिर थे ।परंतु ब्लड बैग कम पडने के कारण केवल चालीस नागरिकों को रक्तदान करने का अवसर मिला है ।तथा कुछ लोग रक्तदान नहीं कर पाए जिसकारण उन्हें वापस जाना पडा । चालीस रक्त दाताओं के रक्त मिलने से ब्लड बैंक व जिजाऊ शैक्षणिक व सामाजिक संस्था झडपोली, महाराष्ट्र द्वारा रक्तदाताओं की प्रशंसा व आभार व्यक्त किया ।उक्त अवसर पर महीला सक्षमिकरण प्रमुख मोनिका पानवे, सरपंच सुषमा म्हात्रे, समाजसेवक संजय घरत, पुलिस पाटील अशोक जाधव, उपसरपंच घनशाम भोईर, सदस्य नागेश म्हात्रे, समाजसेवक शाम घरत तथा आदि उपस्थित थे। उक्त कार्यक्रम में शासन नियम पर अमल, सॅनिटायझर का उपयोग किया गया ,मुंह पर मास्क लगाकर व सामाजिक अंतर का विशेष ध्यान रखा गया है ।इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सुधाकर पाटील, दिलीप जाधव, जगदिश भोईर, प्रविण गायकवाड, कल्पेश म्हस्के, अजित म्हात्रे, परेश म्हस्के, भास्कर भोईर, संदीप पाटील, निलेश पताले, राहुल गायकवाड, सुभाष घरत, जगदिश पताले आदि कार्यकर्ताओं ने हरसंभव प्रयास किया है ।
2 Attachments
संपूर्ण देश में निर्माण होने वाले कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या दिन प्रतिदिन बढती जा रही है ,जिसकारण ऐसे मरीज़ों को लगने वाले रक्त की कमतरता को ध्यान में रखते हुए अपने राज्य में भी रक्त आपूर्ति मे कमी हुई है तथा अनेक नागरिकों के सामने भुखमरी का संकट बना हुआ है ।उक्त समस्याओं को गंभीरता पूर्वक ध्यान में रखते हुए ग्राम विकास युवा प्रतिष्ठान पिंपलास, जिजाऊ शैक्षणिक व सामाजिक संस्था झडपोली महाराष्ट्र, मानव सेवा हीच ईश्वर सेवा संस्थान द्वारा संयुक्त रूप से पिंपलास ग्रामपंचायत सभाग्रुह में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था।इसी प्रकार गाव के 100 गरीब नागरिकों को खाद्य सामग्री वितरित कर सामाजिक कर्तव्य निभाया है।
उक्त अवसर पर पिंपलास गांव के 60 से 70 युवाओं ने रक्तदान करने के लिए अपना नाम पंजीकृत कराया था व ग्रामपंचायत सभाग्रुह में हाजिर थे ।परंतु ब्लड बैग कम पडने के कारण केवल चालीस नागरिकों को रक्तदान करने का अवसर मिला है ।तथा कुछ लोग रक्तदान नहीं कर पाए जिसकारण उन्हें वापस जाना पडा । चालीस रक्त दाताओं के रक्त मिलने से ब्लड बैंक व जिजाऊ शैक्षणिक व सामाजिक संस्था झडपोली, महाराष्ट्र द्वारा रक्तदाताओं की प्रशंसा व आभार व्यक्त किया ।उक्त अवसर पर महीला सक्षमिकरण प्रमुख मोनिका पानवे, सरपंच सुषमा म्हात्रे, समाजसेवक संजय घरत, पुलिस पाटील अशोक जाधव, उपसरपंच घनशाम भोईर, सदस्य नागेश म्हात्रे, समाजसेवक शाम घरत तथा आदि उपस्थित थे। उक्त कार्यक्रम में शासन नियम पर अमल, सॅनिटायझर का उपयोग किया गया ,मुंह पर मास्क लगाकर व सामाजिक अंतर का विशेष ध्यान रखा गया है ।इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सुधाकर पाटील, दिलीप जाधव, जगदिश भोईर, प्रविण गायकवाड, कल्पेश म्हस्के, अजित म्हात्रे, परेश म्हस्के, भास्कर भोईर, संदीप पाटील, निलेश पताले, राहुल गायकवाड, सुभाष घरत, जगदिश पताले आदि कार्यकर्ताओं ने हरसंभव प्रयास किया है ।
2 Attachments
Post a Comment
Blogger Facebook