भिवंडी ।एम हुसेन। वनविभाग ठाणे व वनपरिक्षेत्र पडघा अंतर्गत भिंवडी तालुका के कोयना पाचगांव इस पुनर्वसन गावं के नांगरिकों को सुप्रसिद्ध गायिका पद्मश्री डॉ. अनुराधा पौडवाल के हस्तों खाद्य सामग्री वितरित किया गया है ।
उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस के बढते संक्रमण को रोकने के पूर्व लगभग ढाई महीने से देश भर में लॉकडाउन लागू किया गया है। जिसकारण ग्रामीण भाग में अनेक परिवारों के सामने भुखमरी का संकट बना हुआ था। इस बाब को ध्यान में रखते हुए ठाणे वनविभाग व पडघा वनपरिक्षेत्र द्वारा संयुक्त रूप से कोयना पाचगांव जिला परिषद स्कूल में सामाजिक अंतर का विशेष ध्यान में रखते हुए खाद्य सामग्री वितरित कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।इस अवसर पर गायीका डॉ. अनुराधा पौडवाल ने सुर्योदय फाउडेंशन द्वारा 65 नागरिकों को खाद्य सामग्री व जीवनावश्यक वस्तुओं का वितरण वितरण किया है।उक्त अवसर पर कृष्णाजी महाडीक, शेखर जोशी, डॉ. जितेंद्र रामगांवकर उपवनसंरक्षक ठाणे, संजय धारवणे वनपरिक्षेत्र अधिकारी पडघा, वनपाल अशोक काटस्कर, रामदास गोरले, वनरक्षक अमीत कुलकर्णी, भाऊसाहेब आंबुलगेकर, विकास उमतोल सहित कोयना पाचगांव के पुनर्वसन गांव के नागरिक भारी संख्या में उपस्थित थे ।
उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस के बढते संक्रमण को रोकने के पूर्व लगभग ढाई महीने से देश भर में लॉकडाउन लागू किया गया है। जिसकारण ग्रामीण भाग में अनेक परिवारों के सामने भुखमरी का संकट बना हुआ था। इस बाब को ध्यान में रखते हुए ठाणे वनविभाग व पडघा वनपरिक्षेत्र द्वारा संयुक्त रूप से कोयना पाचगांव जिला परिषद स्कूल में सामाजिक अंतर का विशेष ध्यान में रखते हुए खाद्य सामग्री वितरित कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।इस अवसर पर गायीका डॉ. अनुराधा पौडवाल ने सुर्योदय फाउडेंशन द्वारा 65 नागरिकों को खाद्य सामग्री व जीवनावश्यक वस्तुओं का वितरण वितरण किया है।उक्त अवसर पर कृष्णाजी महाडीक, शेखर जोशी, डॉ. जितेंद्र रामगांवकर उपवनसंरक्षक ठाणे, संजय धारवणे वनपरिक्षेत्र अधिकारी पडघा, वनपाल अशोक काटस्कर, रामदास गोरले, वनरक्षक अमीत कुलकर्णी, भाऊसाहेब आंबुलगेकर, विकास उमतोल सहित कोयना पाचगांव के पुनर्वसन गांव के नागरिक भारी संख्या में उपस्थित थे ।
Post a Comment
Blogger Facebook