भेलसर(अयोध्या)सिद्धपीठ माँ कामाख्या धाम में विधायक ने मंदिर के सभी पुजारियों को एक महीने का राशन सामग्री वितरण किया।विधायक ने बंदरो व पक्षियों को भोजन कराने भी कराया।विधायक ने बेजुबानो को प्रतिदिन भोजन कराने वाले कार्यकर्ता शीतला प्रसाद शुक्ल से बेजुबान जानवरो व पक्षियों को भोजन की व्यवस्था की जानकारी ली।लोगो से अपील करते हुए कहा कि सभी लोग अपने घरों में रहकर लॉक डॉउन का पालन करे जिससे कि जल्द ही इस कोरोना महामारी से जीत हासिल की जा सके।इस बीमारी से बचने का सिर्फ एक ही रास्ता है और वो है समाजिक दूरी।सामाजिक दूरी रहेगी तो कोरोना अपने आप नष्ट हो जाएगा।इस मौके पर पर भाजपा नेता शीतला प्रसाद शुक्ला,अजय शुक्ला,वैजनाथ यादव,धर्मेंद्र सिंह,चौकी प्रभारी लालधर प्रसाद आदि लोग मौजूद रहे।
Post a Comment
Blogger Facebook