Ads (728x90)

मुंबई:- मुलुंड एकता रियल एस्टेट एजेंट असोसिएशन द्वारा जरूरत मंद लोगों को 51 दिनों तक भोजन का प्रबंध,ब्रह्मांडेश्वर महादेव भक्त मंडल
के सहयोग से दोनों वक्त 1500 लोगों हेतु ब्रह्मांडेश्वर मंदिर हॉल,नेहरु रोड,इंदिरा नगर, मुलुंड(प)पर किया गया।
  इस अवसर पर समापन समारोह में मुलुंड एकता रियल एस्टेट एजेंट असोसिएशन ,ब्रह्मांडेश्वर महादेव भक्त मंडल के पदाधिकारियों तथा समाजसेवी मूलजी गंगाराम सेजपाल,नंदलाल अनम, प्रफुल्ल ठक्कर,राजेश मोत्ता, उत्तम गीते,कन्हैयालाल गुप्ता, भरत अमेसर, हेमकिरण जंगम,नितिन करी सहित इस नेक कार्य मे सहयोग करने वाले दानदाताओ का आभार व्यक्त किया गया।

Post a Comment

Blogger