भेलसर(अयोध्या)रुदौली विधायक रामचंद्र यादव ने सोमवार को उपजिलाधिकारी विपिन कुमार सिंह के साथ मवई क्षेत्र के पकड़िया गांव पहुंच कर दिल्ली से घर आते वक्त सड़क हादसे में मृतक युवक के परिजनों को ढाढस बंधाते तत्कालिक आर्थिक मदद दी। एसडीएम ने अन्य मद से भी सरकारी लाभ दिलाने की कागजी कार्रवाई पूरी की और मदद का भरोसा दिलाया।
असल में मथुरा जनपद में सड़क हादसे में पकड़िया गांव के प्रवासी श्रमिक बाबादीन की मौत हो गई थी।घटना की सूचना पर विधायक रामचन्द्र यादव के प्रयास से सोमवार की भोर में शव गांव पहुंचा।तड़के सुबह मवई थाने के दरोगा विनय यादव,कांस्टेबल सतीश कुमार व मथुरा की पुलिस नबी अहमद समेत पुलिस जवानों की मौजूदगी में अंतिम संस्कार हुआ।फिर विधायक श्री यादव व एसडीएम श्री सिंह ने पहुंचकर मृतक के परिजन को बीडीसी सीमा यादव की मौजूदगी में तत्कालिक आवश्यकताओं की पूर्ति लिए नगद आर्थिक राशि प्रदान की।विधायक ने कहा कि पारिवारिक लाभ,पीएम किसान दुर्घटना बीमा व अन्य मद से भी मृतक आश्रित को लाभ दिलाएंगे। एसडीएम ने इसकी प्रारंभिक कार्रवाई शुरू की। उधर सुखनंदन का पुरवा मजरे बड़ेला की 85 वर्षीय वृद्ध महिला रमरता की सूरत से घर आते वक्त कानपुर के पास संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद विधायक व एसडीएम ने पहुंचकर तत्कालिक लाभ मुहैया कराया।
असल में मथुरा जनपद में सड़क हादसे में पकड़िया गांव के प्रवासी श्रमिक बाबादीन की मौत हो गई थी।घटना की सूचना पर विधायक रामचन्द्र यादव के प्रयास से सोमवार की भोर में शव गांव पहुंचा।तड़के सुबह मवई थाने के दरोगा विनय यादव,कांस्टेबल सतीश कुमार व मथुरा की पुलिस नबी अहमद समेत पुलिस जवानों की मौजूदगी में अंतिम संस्कार हुआ।फिर विधायक श्री यादव व एसडीएम श्री सिंह ने पहुंचकर मृतक के परिजन को बीडीसी सीमा यादव की मौजूदगी में तत्कालिक आवश्यकताओं की पूर्ति लिए नगद आर्थिक राशि प्रदान की।विधायक ने कहा कि पारिवारिक लाभ,पीएम किसान दुर्घटना बीमा व अन्य मद से भी मृतक आश्रित को लाभ दिलाएंगे। एसडीएम ने इसकी प्रारंभिक कार्रवाई शुरू की। उधर सुखनंदन का पुरवा मजरे बड़ेला की 85 वर्षीय वृद्ध महिला रमरता की सूरत से घर आते वक्त कानपुर के पास संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद विधायक व एसडीएम ने पहुंचकर तत्कालिक लाभ मुहैया कराया।
Post a Comment
Blogger Facebook