Ads (728x90)

भेलसर(अयोध्या)रुदौली कोतवाली क्षेत्र की भेलसर चौकी अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित भेलसर गांव के सामने तेज रफ्तार बाइक सवार युवक के ठेले में टकरा जाने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।जिसे स्थानीय पुलिस ने सीएचसी रूदौली पहुँचाया।हालत गम्भीर होने की वजह से प्राथमिक उपचार के बाद उसे ट्रामा सेंटर रिफर कर दिया।
जानकारी के अनुसार  महेन्द्र कुमार 32 वर्ष नई दिल्ली में रहकर नौकरी करता था लॉक डाउन के चलते वह अपने घर बाइक से अंबेडकर नगर जा रहा था।भेलसर गांव के पास दिन में लगभग तीन बजे अचानक ठेला सामने आ जाने के कारण वह उससे टकरा कर गम्भीर रूप से घायल होकर बेहोश हो गया।घटना की सूचना पर पहुची पुलिस ने उसे तत्काल सीएचसी रूदौली पहुचाया।सीएचसी के  फार्मासिस्ट हरीश कुमार ने बतायाकि हालत गंभीर होने के कारण उसे ट्रामा सेंटर लखनऊ रिफर कर दिया गया है।



Post a Comment

Blogger