Ads (728x90)

भेलसर(अयोध्या)वैश्विक महामारी व पवित्र रमजान को देखते हुए एएमआईएम के जिलाउपाध्यक्ष समाज सेवी शेर अफगन ने क्षेत्र का भ्रमण कर सैकड़ों परिवार को खाद्य सामग्री वितरित किया।
श्री अफगन ने बताया कि वैश्विक कोरोना वायरस महामारी व पवित्र रामजान मे कोई परिवार भूखा न सोये यही हमारा उद्देश्य और लक्ष्य है।बताया कि वैश्विक महामारी ने हर कमजोर तबके को झकझोर के रख दिया है।बहुत ऐसे परिवार है जिन्हें सुबह शाम भोजन के लिए शासन द्वारा वितरित होने वाले राशन या फिर गाव गाव पहुच कर लोगो की जरुरत पूरी करने वाले समाज सेवी का इंतजार रहता है।इसमे बहुत ऐसे परिवार है जो रमजान ब्रत भी कर रखा है।ऐसे सभी जरुरत मंदो को गाव गाव जाकर राशन व उपवास रखने वाले को फल देकर आवश्यता पूरी की जा रही है।शुक्रवार को कोपेपुर,शहापुर,शुजागंज,कोटरा सहित दर्जनो गावो का मे भ्रमण कर लोगो की जरुरत पूरी की।इस अवसर पर जिला अध्यक्ष शाहनवाज़ समीम सिद्दकी,हाजी तुफैल अहमद,अरबाज़ अंसारी,शहनशाह खान,जमसीर आलम,मो.सालिम,यसीर खान,नजीब खान,कलीम शेख,व अक्लीम शेख सहित तमाम लोग मौजूद रहे।



Post a Comment

Blogger