श्री रामलीला उत्सव समिति विक्रोली पार्क साईट मुंबई 79 के अध्यक्ष एवं लोकप्रिय समाज सेवी आदरणीय सम्मानित बड़े भाई श्री चंद्रशेखर आर शुक्ल जी के संयोजन में समिति द्वारा विक्रोली पार्क साईट हनुमान नगर नाका,आनंद गढ़ नाका,अमृतनगर सर्कल, पर इस कोरोना जैसी बैश्विक महामारी से बचने के लिए जागरूकता अभियान में मॉस वितरण किया गया तथा नुक्कड़ नुक्कड़ चाल,और सोसायटियों में समिति के लोग जा जाकर मास्क बाटने का काम किए और लोगो को अपने घरों मै रहने की सलाह दिए इस महामारी से बचने के लिए आप को घर में रहना है उसी में आप का आप के परिवार की सुरक्षा है यह जागरूकता अभियान एक हप्ता लगातार चलेगा जिसमें समिति का 5000 मास्क बाटने का लक्ष्य है इस सहायतार्थ हेतु पुनीत कार्य के लिए समिति के अध्यक्ष श्री चंद्रशेखर आर शुक्ल जी को समिति के दलजीत पांडेय रामविलास पाठक एस पी सिंह दिवाकर मिश्र बृजेश मिश्र बृजेश त्रिपाठी रत्नेश शुक्ल रविन्द्र तिवारी दीनानाथ सिंह रमेश सिंह अरविंद शुक्ल दिनेश सिंह राजन सिंह चंद्रमणि सिंह आदेश कुमार मिश्र बृजेश शुक्ल हेमंत मांजरेकर प्रदीप मिश्र राहुल शुक्ल अवधेश तिवारी रविशंकर दुबे राजेश सिंह प्रचार प्रसार मंत्री आदेश मिश्र सहित समस्त पदाधिकारियों व क्षेत्र के रहिवासियों ने ऐसे धर्मार्थ कार्य के लिए भुरी भुरी प्रशंसा कर रही है
Post a Comment
Blogger Facebook