-
मजदूर दिवस के अवसर पर भिवंडी के श्री समस्त जैन महासंघ द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रों में तीन हजार मजदूरों को भोजन का डिब्बा एवं लड्डू दिया गया है । अजय नगर स्थित नाना-नानी पार्क के सामने भोजन एवं लड्डू वितरण भाजपा विधायक महेश चौघुले,ठक्कर स्वीट्स के किशोर सूचक एवं जयश्रीबेन नागदा द्वारा किया गया। जहां ललित पोरवाल, पारिक जैन,दीक्षित जैन,श्रीनिवास एवं संतोष जाधव के सहयोग से लगभग 800 मजदूरों को भोजन का पैकेट एवं लड्डू दिया गया है।
समस्त जैन महासंघ के संयोजक अशोक जैन ने बताया कि मजदूर दिवस के अवसर पर इसी प्रकार संदीप भगत, बाबू कोठे,उत्तम जैन एवं एड. किशोर जैन द्वारा तलवली नाका , राजा धुले,गोपाल गुप्ता,संजय पाल द्वारा नागांव स्थित धुले कंपाउंड में, पप्पू गुप्ता द्वारा रामनगर में मजदूरों को भोजन एवं लड्डू दिया गया है। उन्होंने बताया कि मजदूर दिवस के अवसर पर मजदूरों का मुंह मीठा कराने के लिये ठक्कर स्वीट्स के किशोर सूचक परिवार द्वारा सभी मजदूरों के लिये लड्डू की व्यवस्था की गई थी ।लड्डू को प्लास्टिक में पैक किया गया था, ताकि मजदूरों को भोजन के पैकेट से साथ लड्डू भी दिया जा सके। इससे पहले ललित पोरवाल द्वारा भी सभी मजदूरों को भोजन के साथ लड्डू दिया गया था । ललित पोरवाल द्वारा भिवंडी के सभी सरकारी कार्यालयों में भी मीठे का पैकेट दिया गया है । अशोक जैन ने बताया कि लॉकडाउन की घोषणा होने के बाद 26 मार्च से लगातार अजयनगर स्थित नाना-नानी पार्क के सामने तथा इसके अलावा खोनीगांव स्थित मंगतपाड़ा,नागांव के धुले कंपाउंड,कोंबड़पाड़ा,रामनगर, सोनाले,गायत्रीनगर,पद्मानगर, कटईबाग़,तलवली नाका,घूंघटनगर एवं फेनेगांव के मजदूरों एवं जरूरत मंद लोगों को दोनों समय भोजन दिया जा रहा है । उन्होंने बताया कि अब तक हम लोग एक लाख से अधिक मजदूरों एवं जरूरत मंद लोगों को भोजन दिये हैं। कार्यकर्ताओं द्वारा मजदूरों को भोजन का पैकेट देते समय विशेष रूप से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाता है और भोजन के पैकेट देने के पहले उनका हाथ सेनेटाइज किया जाता है ।
Post a Comment
Blogger Facebook