Ads (728x90)

भिवंडी ।एम हुसेन।चारों ओर  कोरोना वायरस के बढते  संक्रमण को रोकने के लिए देश भर में  लॉकडाउन  लागू किया गया है ,जिसकारण  राज्य में  चुनाव भी रद्द कर दिया गया है। भिवंडी तालुका के लाखीवली , झिडके व अस्नोली  इन तीन ग्राम पंचायत में  पांच वर्ष का  सार्वजनिक  चुनाव  की कालावधी समाप्त  हो गई है। जिसकारण  उक्त  ग्रामपंचायत का कार्यभार  अब प्रशासक द्वारा चलाया जाएगा ।इसीलिए  प्रशासक की नियुक्ति की गई है  ।ज्ञात हो कि  लाखीवली ग्रामपंचायत के लिए  पंचायत समिति के विस्तार अधिकारी इंद्रजित काले  को प्रशासक  के रूप में नियुक्त किया गया है।इसी प्रकार  झिडके ग्रामपंचात के लिए  विस्तार अधिकारी राजू भोसले  को तथा अस्नोली ग्रामपंचायत के लिए  विस्तार अधिकारी सुधाकर सोनावणे  को प्रशासक  के रूप में  नियुक्त किया गया है। उक्त प्रकार से सभी की नियुक्ति  गट विकास अधिकारी डॉ प्रदीप घोरपडे  ने की है  ।

Post a Comment

Blogger