भिवंडी। एम हुसेन। महाराष्ट्र राज्य के नगरविकास मंत्री तथा ठाणे जिला के पालकमंत्री एकनाथ शिंदे ने आज भिवंडी मनपा को 500 लीटर जंतू नाशक सोडियम हायपो क्लोराईड जो छिडकाव के लिए अत्यावश्यक औषधि उपलब्ध कराया है। जिसे हातमाग महामंडल के अध्यक्ष प्रकाश पाटील ने मनपा आयुक्त डॉ प्रवीण आष्टीकर के हवाले कर दिया है। उक्त अवसर पर शिवसेना गटनेता संजय म्हात्रे , नगरसेवक बालाराम चौधरी , तुषार चौधरी , अशोक भोसले , मनपा मुख्य वैद्यकीय अधिकारी डॉ जयवंत धुले आदि उपस्थित थे।
पालकमंत्री एकनाथ शिंदे ने सामाजिक स्वरूप से सहायता राज्य के सभी महानगरपालिका , नगरपालिका , नगरपरिषद के लिए उपलब्ध कराया है ।इसी प्रकार जंतू नाशक औषधि के साथ सॅनिटायझर , पीपीइ किट्स आरोग्य सेवा में काम करने वालो के लिए दिया है ,इस प्रकार की जानकारी हातमाग महामंडल के अध्यक्ष प्रकाश पाटील ने दी है।
उक्त अवसर पर मनपा आयुक्त डॉ प्रवीण आष्टीकर ने कोरोना वायरस से लडाई लड़ने वाले सभी सेवारत कर्मचाऱियों बाबत सहायता करने के लिए एकनाथ शिंदे द्वारा की गई सहायता के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की है .
पालकमंत्री एकनाथ शिंदे ने सामाजिक स्वरूप से सहायता राज्य के सभी महानगरपालिका , नगरपालिका , नगरपरिषद के लिए उपलब्ध कराया है ।इसी प्रकार जंतू नाशक औषधि के साथ सॅनिटायझर , पीपीइ किट्स आरोग्य सेवा में काम करने वालो के लिए दिया है ,इस प्रकार की जानकारी हातमाग महामंडल के अध्यक्ष प्रकाश पाटील ने दी है।
उक्त अवसर पर मनपा आयुक्त डॉ प्रवीण आष्टीकर ने कोरोना वायरस से लडाई लड़ने वाले सभी सेवारत कर्मचाऱियों बाबत सहायता करने के लिए एकनाथ शिंदे द्वारा की गई सहायता के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की है .
Post a Comment
Blogger Facebook