Ads (728x90)

भेलसर(अयोध्या)मजबूर व बेसहारा लोगो के मददगार के रूप में संघर्षरत विधायक राम चन्द्र यादव का जरुरतमंदों को राशन वितरण तथा कामख्या भवानी में बंदरो को भोजन कराने का क्रम जारी है।वहीँ दूसरी तरफ गाँवो में वापस लौट रहे परदेशियो से क्वारंटाईन नियमो का पालन करने के लिए अपील कर रहे हैं।
विधायक राम चन्द्र यादव ने कामख्या भवानी में बन्दरो को भोजन कराने के उपरांत भारतीय जनता पार्टी अवध प्रान्त के क्षेत्रीय मंत्री अजीत प्रताप सिंह की उपस्थिति में उनके पैतृक गाँव नेवती तथा पेटुवागंज,पूरे आलम व अन्य गाँवो के जरुरतमंदों को खाद्य सामग्री के पैकेट वितरित कर उनकी मुश्किलें कमकर राहत पहुँचाने का काम किया।इस दौरान विधायक ने एसडीएम विपिन कुमार सिंह से जरुरतमंदों के हित में सरकार द्वारा घोषित योजनाओ की समीक्षा कर उन्हें योजनाओ का लाभ दिलाये जाने के निर्देश दिए।इस मौके पर प्रमुख रूप से नेता महेश यादव,निर्मल शर्मा,अश्वनी कुमार व हल्का लेखपाल भी उपस्थित रहे।



Post a Comment

Blogger