भेलसर(अयोध्या)वैश्विक महामारी कोरोना के मरीजों की संख्या में दिन-प्रतिदिन संख्या देश मे बढ़ती जा रही है लेकिन इस महामारी से हमारे देश के लोग लगातार लड़ रहे है इस लड़ाई में कोरोना हारेगा भारत जीतेगा का मंत्र लेकर युवा भाजपा नेता आशीष शर्मा व सामाजिक कार्यकर्ता संजय अग्रवाल ने जहाँ एक ओर प्रतिदिन कोई भूखा न सोये के क्रम में गरीबो को अनाज वितरण कर रहे है। वही आज नगर में कोरोनो योद्धाओं को मास्क का वितरण भी किया।उन्होंने उपजिलाधिकारी रूदौली श्री विपिन कुमार सिंह,कोतवाल विश्वनाथ प्रताप यादव,चौकी प्रभारी भेलसर रामचेत यादव,किला चौकी प्रभारी संतोष त्रिपाठी,नयागंज चौकी प्रभारी रवीश यादव को मास्क उपलब्ध कराते हुए उनका जनहित में प्रयोग करने का आग्रह किया।इसी क्रम में रूदौली नगर पालिका क्षेत्र में सफाई कर्मचारियों को मास्क वितरण किया गया।इस अवसर भाजपा नेता आशीष शर्मा ने कहा कि जिस प्रकार से आप सभी अपनी जान की परवाह न करते हुए रुदौली को स्वच्छ व आरोग्य बनाने में लगे हुए है यह एक बड़ी देश सेवा है।उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार और संगठन दोनो ही इस लड़ाई को पूरी तत्परता से लड़ रहे हैं।भाजपा का हर कार्यकर्ता संगठन के निर्देश पर इस मुश्किल वक्त में अपनी जिम्मेदारी निभा रहा है।सफाई नायक रवीश धानुक ने इस पुनीत कार्य की भूरि -भूरि प्रशंसा की कहा कि इस कार्य ने हमारा उत्साहवर्धन किया है हम सभी रुदौली को स्वच्छ रखकर कोरोना मुक्ति रखने का पूरा प्रयास करेंगें। भाजपा नेता आशीष शर्मा व सामाजिक कार्यकर्ता संजय अग्रवाल ने कहा कि लोगों को मास्क के प्रयोग करने को लेकर जागरूकता अभियान चलेगा और जरूरतमंदों के लिए आगे भी वितरण होता रहेगा।इस अवसर नीरज द्विवेदी व वागीश शर्मा भी उपस्थित रहे।
Post a Comment
Blogger Facebook