भिवंडी ।एम हुसेन। शहर के धामणकरनाका क्षेत्र स्थित बूट, चप्पल की दुकान में अचानक भीषण आग लग गई, इस आगजनी में लाखो रुपया का चप्पल , बूट जलकर खाक हो गया है। सूचना मिलते ही तुरंत घटनास्थल पर अग्निश्मन दल की एक गाडी पहुंची और जवानों ने 2 घंटे तक परिश्रम करते हुए आग को नियंत्रित करने मे सफल हुए और बगल की दुकान को सुरक्षित बचा लिया गया है ,परंतु आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मनपा प्रभाग समिति अंतर्गत धामणकर नाका परिसर के विध्याश्रम से सटे हुए 8 से 10 दुकान परिसर में एक चप्पल दुकान है जिसमें आज सुबह 11 बजे के समय अचानक आग लग गई है।उक्त घटना की जानकारी मनपा अग्निश्मन दल को मिलते ही तुरंत अग्निश्मन दल के जवान घटनास्थल पर पहुंच कर आग को 2 घंटे में नियंत्रित किया ,परंतु आग लगने के कारण दुकान में रखे लाखों रुपया का चप्पल , बूट जलकर खाक हो गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मनपा प्रभाग समिति अंतर्गत धामणकर नाका परिसर के विध्याश्रम से सटे हुए 8 से 10 दुकान परिसर में एक चप्पल दुकान है जिसमें आज सुबह 11 बजे के समय अचानक आग लग गई है।उक्त घटना की जानकारी मनपा अग्निश्मन दल को मिलते ही तुरंत अग्निश्मन दल के जवान घटनास्थल पर पहुंच कर आग को 2 घंटे में नियंत्रित किया ,परंतु आग लगने के कारण दुकान में रखे लाखों रुपया का चप्पल , बूट जलकर खाक हो गया है।
Post a Comment
Blogger Facebook