भेलसर(अयोध्या)ज़िला योजना समिति के पूर्व नामित सदस्य व सपा नेता शाह मसूद हयात ग़ज़ाली ने जिलाधिकारी फैज़ाबाद को ई मेल के माध्यम से मीट कारोबार शुरू किए जाने की मांग की है।
श्री ग़ज़ाली ने जिलाधिकरी से मांग करते हुए कहा कि कोरोना महामारी के कारण हुए लॉक डाउन में मास(मीट)की बिक्री नही हो रही है।मीट के व्यसाय से ज़िले के काफी बड़ी संख्या में लोग जुड़े है जिनके सामने रोज़ी रोटी का संकट उत्पन हो गया है।इसी व्यसाय से यह अपने परिवार का पालन पोषण करते है मीट की बिक्री पर रोक के कारण इनको बहुत सख्त मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है तथा मीट का सेवन करने वालों को भी काफी दुश्वारी है।श्री ग़ज़ाली ने कहा कि जो लाइसेंस धारक मानक को पूरा करने वाले मीट व्यसाई है उनको मीट कारोबार की इजाज़त दी जाए ताकि इनकी रोज़ी रोटी चल सके।
श्री ग़ज़ाली ने जिलाधिकरी से मांग करते हुए कहा कि कोरोना महामारी के कारण हुए लॉक डाउन में मास(मीट)की बिक्री नही हो रही है।मीट के व्यसाय से ज़िले के काफी बड़ी संख्या में लोग जुड़े है जिनके सामने रोज़ी रोटी का संकट उत्पन हो गया है।इसी व्यसाय से यह अपने परिवार का पालन पोषण करते है मीट की बिक्री पर रोक के कारण इनको बहुत सख्त मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है तथा मीट का सेवन करने वालों को भी काफी दुश्वारी है।श्री ग़ज़ाली ने कहा कि जो लाइसेंस धारक मानक को पूरा करने वाले मीट व्यसाई है उनको मीट कारोबार की इजाज़त दी जाए ताकि इनकी रोज़ी रोटी चल सके।
Post a Comment
Blogger Facebook