Ads (728x90)

भिवंडी ।एम हुसेन। भिवंडी वकील संघटना के पूर्व  अध्यक्ष ,तथा नगरसेवक, एडवोकेट हर्षल प्रमोद पाटील  ने  स्वयं के खर्च से  भिवंडी  के ज्युनियर वकीलों को जीवनावश्यक वस्तु वितरित किया गया है। उक्त अवसर पर  भिवंडी न्यायालय के  प्रमुख न्यायाधीश पालीवाल,  न्यायाधीश  वाघमोडे  उपस्थित  थे।  भिवंडी वकील संघटना के  सहकार्य से  खाद्य सामग्री  किट का वितरण किया गया है।  उक्त अवसर पर  एडवोकेट हर्षल पाटील , भिवडी वकील संघटना के  अध्यक्ष एड.मंजीत राऊत,एड.सिद्धार्थ भोईर सचिव ,एड.अनिल पाटील, एड.व्यंकटेश चिट्टीकेन, एड. जितेंद्र पाटील एड.वसीम मस्ते, किशोर जैन आदि उपस्थित थे ।  गौरतलब है कि  बार  व कमेटी मेंबर्स द्वारा  40 किट का वितरण किया गया  था,इसी प्रकार  बार के अध्यक्ष एड. मंजीत राऊत  ने  १५ हजार रुपये  नकद रकम देकर सहायता की  है ।
 जिसके अनुसार 27 किलो  चावल ,कांदा बटाटा,मसाला,तेल,आदि किराना सामान  वितरित किया गया है  ,वकीलों ने एड हर्षल पाटील  का अभिनदन किया है।

Post a Comment

Blogger