भिवंडी ।एम हुसेन। तेज हवा चलने के कारण पड़ोस के घर का लोहे का पत्रा युवक के ऊपर गिरने से एक 32 वर्षीय युुवकीलों मृत्यु होने की घटना भिवंडी तालुका के किरवली गांव स्थित शुक्रवार की रात में घटित हुई है ।प्राप्त जानकारी के अनुसार कैलास गोविंद बजागे ( ३२) नामक युुुवक के ऊपर लोहेे का पत्रा गिरने से मृत्यु हो गई है।बता दें कि शुक्रवार की रात आठ बजे के समय भिवंडी तालुका के ग्रामीण भाग में तेेेेज हवा का झोंका जिसकारण किरवली गावंं के कैलास बजागे के घर के पडोस में तल अधिक एक महले के घर से पत्रा तेज हवा में लगभग 40 फुट ऊपर से उडा था ।तेज हवा का झोंका आने वााला है इसलिए कैलास ने अपनी मां को घर में बुलाया व आंगण में रखे हुए घर का सामान लाने के लिए कैलास घर से बाहर गया था उसी समय हवा में उडा हुुआ पत्रा कैलास के ऊपर गिरा जिसकारण उसकी मृत्यु हो गई है। मृतक के पश्चात वृद्ध मां , पत्नी व दो छोटे बच्चे इस प्रकार का परिवार है। . कैलास मजदूरी करके अपने परिवार का पोषण करताा था ।उसकी मृत्यु होने के कारण संसार उजड़ गया है इसलिए उसके परिवार को शासकीय सहायता उपलब्ध कराने के लिए स्थानिक नागरिकों द्वारा मांग की जा रही है।
इस दरम्यान " शनिवार सुबह उक्त घटनास्थल का पंचनामा किया गया है और मृतक के परिजनों को सहायता बाबत अहवाल जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष प्रस्तुत कर दिया गया है। " इस प्रकार की जानकारी मंडल अधिकारी बी एम टाकवेकर ने दी है।
इस दरम्यान " शनिवार सुबह उक्त घटनास्थल का पंचनामा किया गया है और मृतक के परिजनों को सहायता बाबत अहवाल जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष प्रस्तुत कर दिया गया है। " इस प्रकार की जानकारी मंडल अधिकारी बी एम टाकवेकर ने दी है।
Post a Comment
Blogger Facebook