।भिवंडी ।एम हुसेन। भिवंडी तालुका के पडघा स्थित प्राथमिक आरोग्य केंद्र में आयोजित कार्यक्रम के बाद भिवंडी ठाणे बायपास महामार्ग पर राजनोली नाका स्थित गृहमंत्री अनिल देशमुख ने भिवंडी पुलिस उपायुक्त परिमंडल 2 के द्वारा रास्तते से पैदल जाने वाले मजदूरों के लिए महाराष्ट्र की सीमा तक परिवहन विभाग द्वारा निशुल्क बस सेवा उपलब्ध कराया गया है।उक्त बस में बैैठकर प्रवास करने वाले मजदूरों को प्रवास के दरम्यान आवश्यक भोजन, बिस्कुट, पीने का पानी , मास्क, साबुन आदि वस्तुओं का किट्स देकर प्रवासी बस को हरा झंडा दिखाकर उन्हें प्रवास करने की शुभेच्छा दी ।उक्त अवसर पर अप्पर पुलिस आयुक्त अनिल कुंभारे , उपविभागीय अधिकारी डॉ मोहन नलदकर ,भिवंडी महानगरपालिका आयुक्त डॉ प्रवीण आष्टीकर ,पुलिस उपायुक्त राजकुमार शिंदे,तहसीलदार शशिकांत गायकवाड ,आदि पुलिस अधिकारी उपस्थित थे।
उसके बाद राजनोली नाका स्थित उड्डाणपुल के नीचे आयोजित सभा में कोरोना से लडाई लड़ने वाले प्रत्येक घटक के साथ पुलिस अधिकारी कर्मचारियों का अभिनंदन किया।
उसके बाद राजनोली नाका स्थित उड्डाणपुल के नीचे आयोजित सभा में कोरोना से लडाई लड़ने वाले प्रत्येक घटक के साथ पुलिस अधिकारी कर्मचारियों का अभिनंदन किया।
Post a Comment
Blogger Facebook