Ads (728x90)

भिवंडी ।एम हुसेन। ठाणे जिला परीषद अंतर्गत आने वाले  महिला व बालकल्याण समिति के  माध्यम से  संपूर्ण ठाणे जिला की गर्भवती महिला    माता,स्तंनदा माता व पहली बच्ची जन्म होने होने वाली  बेबी  के पालन-पोषण के लिए “बेबी केअर किट” का वितरण किया  जा रहा है  ।इसी क्रम में तालुका के  राहनाल  स्थित भी शनिवार को  महिला व बालकल्याण समिति की  सभापती सपना राजेंद्र भोईर व पं.स.सदस्या ललिता प्रताप पाटील  के शुभहस्तों 27 स्तनदा माताओं को  बेबी केअर किट का  वितरण किया गया है ।गर्भवती  तथा प्रसूती के बाद नवजात शिशुओं के आरोग्य के दृष्टि से मिलने वाले  वस्तुओं के कारण  माताओं को  तथा बच्चों का आरोग्य निरोगी रखने के लिए मददगार साबित होगा ।उक्त अवसर पर  लाभार्थी महिलाओं ने सभापती सपना भोईर  के प्रति  आभार  व्यक्त किया है  ।


Post a Comment

Blogger