Ads (728x90)

(अयोध्या)नगर पालिका परिषद रुदौली के कजियाना वार्ड के सभासद आशीष वैश्य में तीन सूत्री माग पत्र अधिशाषी अधिकारी को सौपा है।
इओ को दिए पत्र में कहा गया है कि नगर पालिका परिषद के ओवरहेड टैंक की बीते 2 वर्षों से सफाई ना होने से जलापूर्ति में छोटे-छोटे कीड़े आ रहे हैं।पालिका की जलापूर्ति का पानी पीने लायक नहीं रह गया है।कजियाना वार्ड के झीली तारा तालाब की सफाई कराने व ठेके और संविदा के सफाई कर्मचारियों का पीएफ का अंशदान जमा कराए जाने की मांग की है।अधिकारी रणविजय सिंह ने बताया कि नगर पालिका परिषद के ओवर हेड टैंक से हो रहे जलापूर्ति में कीड़े पाए जाने की शिकायत मिली थी।ब्लीचिंग पाउडर डालकर  जलापूर्ति की जा रही है।कहा कि टैंक की सफाई  के लिए कार्रवाई की जा रही है।

Post a Comment

Blogger