Ads (728x90)

भेलसर(अयोध्या)कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्षा सोनिया गांधी की घोषणा कि देश भर से अपने घर वापस लौटने वाले श्रमिकों का किराया कांग्रेस पार्टी वहन करेगी।सोनिया गाँधी के इस निर्णय की रूदौली कांग्रेस के नगर अध्यक्ष ने सराहना की है।
नगर कांग्रेस रूदौली के अध्यक्ष तारिक़ रूदौलवी ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के निर्देशानुसार देश भर में प्रवासी मजदूरों का किराया व उनकी मदद के लिए कांग्रेस पार्टी के लोग आगे आ रहे हैं।सोनिया जी के निर्देशों के अनुसार गुजरात के अमदाबाद व सूरत व पंजाब वगैरा से कई ट्रेनें आई और आ रही है।जिसका खर्च कांग्रेस पार्टी उठा रही है जिससे लोग अपने घर आसानी से पहुच सके।हज़ारों लोग सुल्तानपुर व अयोध्या में पहुचे जिनमे एक खुशी की लहर देखी गई।यह अपने आपमे बहुत बड़ा काम है।श्री तारिक़ ने कहा इस बात के लिये काँग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी जी की जितनी तारीफ की जाये कम है।उन्होंने सोनिया जी के इस कदम एतिहासिक बता


Post a Comment

Blogger