भिवंडी ।एम हुसेन। मुबई नाशिक महामार्ग पर स्थित येवई गांव की सीमांतर्गत जय खोडीयार मंदिर के समीप शिवसेना नेता तथा पूर्व सभापती सुरेश (बाल्यया मामा )म्हात्रे के माध्यम से लाॅकडाउन के समय प्रतिदिन हजारों की संख्या में गांव जाने वाले मजदूरों को अन्नदान वितरित किया जा रहा है। इसलिए मजदूर संघटना ने शिवसेना द्वारा उक्त सराहनीय कार्य की प्रशंसा करते इनके प्ररति अभार व्यक्त किया है।बता दें कि प्रवास के दौरान निकलने वाले इन मजदूरों को प्रति दिन एक हजार गावं जाने वाले मजदूरों को भोजन पैकेट व पानी वितरित किया जाता है ।उक्त सहायता कार्य में आर.के.बिल्डर्स व एस.एम.ग्रुप के योगेश म्हात्रे,सुधीर म्हात्रे,रणधीर म्हात्रे,सुमित म्हात्रे का समावेश है ।
Post a Comment
Blogger Facebook