भिवंडी । एम हुसेन। भिवंडी तालुका के शेलार गांव निवासी तनिष्का भोईर नामक 6 वर्षीय बच्ची ने अपने छठे जन्म दिवस के अवसर पर चॉकलेट खाने के पैसे को जमा करके भिवंडी के नायब तहसीलदार गोरख फडतरे के समक्ष मुख्यमंत्री सहायता निधि में धनादेश कोरोना जैसे रोग से लडने के लिये यह रकम दी है। उक्त अवसर पर नायब तहसिदार ने 6 वर्षीय बच्ची की प्रशंसा की है।
गौरतलब है कि अपने पिता से प्रतिदिन चाॅक्लेट खाने के लिये मिलने वाले पैसों को साइकिल खरीदने के लिये 3 हजार 155 रुपये जमा किया था जिसे तनिष्का ने अपने छठे जन्मदिन के अवसर पर तहसीलदार कार्यालय पहुंच कर उक्त रक्कम का धनादेश मुख्यमंत्री सहायता निधि कोरोना 19 के लिए जमा कर दिया है।
गौरतलब है कि अपने पिता से प्रतिदिन चाॅक्लेट खाने के लिये मिलने वाले पैसों को साइकिल खरीदने के लिये 3 हजार 155 रुपये जमा किया था जिसे तनिष्का ने अपने छठे जन्मदिन के अवसर पर तहसीलदार कार्यालय पहुंच कर उक्त रक्कम का धनादेश मुख्यमंत्री सहायता निधि कोरोना 19 के लिए जमा कर दिया है।
Post a Comment
Blogger Facebook