Ads (728x90)

भेलसर(अयोध्या)हज़रत अली की शहादत को याद करते हुए हर साल 21 रमज़ान को सुबह रूदौली नगर के मोहल्ला सालार से निकलने वाला 300 साल कदीमी ताबूत का जुलुस इस साल कोरोना महामारी की वजह से देश में लागू लॉकडाउन की वजह से नहीं निकाला जायेगा।
हजरत अली की शहादत पर रूदौली नगर के महोल्ला सालार स्थित अज़ाख़ना स्वर्गीय ओवैस करनी से निकलने वाले 21 रमजान(15 मई)का कदीमी जुलूस इस साल नहीं निकाला जाएगा।जुलुस महोल्ला सालार से हर साल 21 रमजान को सुबह 5 बजे निकाला जाता है जो कर्बला दूधाधारी तक जाता है।जिसमे सैकड़ो की तादाद में पुरुष महिलाएं व बच्चे होते है।जुलूस कमेटी का कहना है कि कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते इस साल जुलूस स्थगित कर दिया गया है।जुलूस कमेटी के आयोजक क़ारिब करनी ने बताया कि इस साल 21 रमजान का जुलूस नहीं निकाला जाएगा।प्रशासन की ओर से भी उनको निर्देश दिए गए है कि भीड़ एकत्र होने वाला कोई कार्यक्रम न करें।उन्होंने बताया कि संक्रमण को देखते हुए इस साल जुलुस न निकालने का फैसला लिया गया है।

.

Post a Comment

Blogger