भिवंडी ।एम हुसेन।भिवंडी मनपा कर्मचारियों द्वारा लिये गये कर्ज की 3 महीने की किश्त न काटने की मांग ठाणे जिला ग्रामीण कांग्रेस के महासचिव पंकज गायकवाड़ ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से ज्ञापन द्वारा की है। जिसके लिये उन्होंने उपविभागीय अधिकारी डॉ. मोहन नलदकर को मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन प्रस्तुत किया है ।
उक्त ज्ञापन में पंकज गायकवाड़ ने कहा है कि कोरोना वायरस के फैलते संक्रमण के कारण आरबीआई ने कर्मचारियों द्वारा लिये कर्ज की 3 महीने की किश्त उनके वेतन से न काटने का निर्देश दिया है। जिसका पालन मुंबई,ठाणे एवं कल्याण आदि मनपा द्वारा किया जा रहा है। लेकिन भिवंडी मनपा द्वारा नहीं किया जा रहा है, मनपा द्वारा कर्मचारियों के खाते से उनके द्वारा लिये गये कर्ज की किश्त काट ली जा रही है। उन्होंने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से आरबीआई द्वारा दिये गये निर्देश के अनुसार भिवंडी मनपा कर्मचारियों के वेतन से 3 महीने के कर्ज की किश्त न काटने की मांग की है ।
Post a Comment
Blogger Facebook