भिवंडी।एम हुसेन । कोरोना वायरस के बढते संक्रमण को रोकने के लिए सरकार द्वारा लाॅकडाउन किया गया है जिसके कारण सभी उद्योग व व्यवसाय पूर्ण रूप से बंद हो गए हैं तथा सभी होटल बिस्सी( खानावल ) भी बंद हो गए हैं । इस परिस्तिथि के कारण आम नागरिकों सहित मजदूरों व गरीबों को पेट भरने के लिए भी समस्या बनी हुई है। जिसे संज्ञान में लेते हुए समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व विधायक अबू आसिम आज़मी के आदेशानुसार भिवंडी पूर्व विधानसभा के विधायक रईस कासम शेख के सौजन्य से भिवंडी शहर जिलाध्यक्ष अरफात शेख की अध्यक्षता में शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में भोजन के साथ गेहूं , चावल , दाल , तेल आदि खाद्यान्न सामग्री का वितरण किया जा रहा है । इसी प्रकार समाजवादी पार्टी की महिला जिलाध्यक्ष श्रीमती सुग्गीदेवी यादव द्वारा पार्टी के निर्देशानुसार शांतीनगर , फेनागांव , कामतघर , बालाजी नगर , भंडारी कंपाउंड , नारपोली , नर्मदा नगर , देवजी नगर, कुरैश नगर, रामेश्वर मंदिर के पीछे आदि क्षेत्रों के जरुरतमंद परिवारों को खाद्यान्न सामग्री का वितरण निरंतर पूर्व कई दिनों से श्रीमती सुग्गीदेवी यादव के भंडारी चौक स्थित कार्यालय पर वितरण किया जा रहा है जो शहर में चर्चा का विषय बन गया है । समाजवादी पार्टी की जिलाध्यक्ष श्रीमती सुग्गीदेवी यादव ने संवाददाता से की गी वार्ता में बताया कि पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अबू आसिम आजमी व भिवंडी पूर्व विधानसभा के विधायक रईस कासम शेख द्वारा इस पुनीत कार्य में समाजवादी पार्टी के भिवंडी जिला कमेटी द्वारा इस जनहित कार्य में विशेष सहयोग किया जा रहा है जिसे भुलाया नहीं जा सकता ।इसी प्रकार राजनोली के पास टाटा आमंत्रा स्थित सरकारी क्वारंटीन में रहने वाले लगभग 200 लोगों को प्रति दिन सेहरी व इफतार की व्यवस्था भी विधायक रईस शेख द्वारा की गई है जो निरंतर जारी रहेगी ।
Post a Comment
Blogger Facebook