भिवंडी ।एम हुसेन। शहर में लॉकडाउन लागू किया गया है जिसे संज्ञान लेते हुए अज्ञात चोरों ने काल्हेर स्थित किशोर पैलेस के गाला नं.२ में सौरभ देशी बार के पीछे की दीवार तोडकर बाथरूम की खिडकी तोडकर भीतर प्रवेश करके नकद रकम सहित देशी दारू के बॉक्स चोरी कर फरार होने की घटना बीती रात घटित हुई है। उक्त चोरी प्रकरण में अज्ञात चोरों केे विरुद्ध नारपोली पुलिस स्टेशन ने मामला दर्ज कर लिया है । गौरतलब है कि ७ अप्रैल से १५ अप्रैल के दरम्यान जयेंद्र रामनाथ नाईक(३२ राहनाल )ने काम करते हुए देेेेखा कि सौरभ देशी बार की पीछे की दीवार किसी प्रकार अज्ञात चोरों ने तोडकर वहीं से भीतर प्रवेश कर के बार से ४७ हजार ५२० रुपये कीमत का २२ जी.एम.संत्रा देशी दारू का बॉक्स उसमें एक बॉक्स में कुल ३० एमएल का ४८ शीशे का बोतल,एक बोतल की कीमत ४५ रुपये तथा २ हजार रुपये नकद इस प्रकार कुुल ४९ हजार ५२० रुपये कीमत का माल चोरी कर फरार हो गए हैं ।उक्त चोरी प्रकरण में नारपोली पुलिस स्टेश ने मामला दर्ज कर लिया है जिसकी विस्तृत जांच नारपोली पुलिस स्टेशन के पुलिस उपनिरीक्षक आर.जे.वरकटे कर रहे हैं।
Post a Comment
Blogger Facebook