हरजीत सिंह(रोटरी इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट गवर्नर 3141) के सौजन्य से निर्माणाधीन बिल्डिंगों,रोजनदारी पर काम कर रहे मजदूरों,घरों में काम करने वाली महिलाओं को पेट भरने हेतु सहयोग के रूप में कार्यक्रम का आयोजन हुआ।
इस जनोपयोगी कार्य में रोटेरियन डॉ मनीष मोटवानी,योगेश जवेरी, संजय पटेल ( स्मार्ट क्लब प्रेसिडेंट),चिराग शाह,पारुल शाह,एवं क्लब मेंबर चंद्रकांत टेकचंदानी,
सुशांत गायकवाड़ द्वारा 500 लोगो को
5किलो गेहुँ आटा,5 कियो चावल,1 किलो दाल, 1किलो शक्कर,1/2 किला रवा,1/2किलो पोहा,1किलो नमक,पाव किलो चायपत्ती,1 लीटर तेल ,साबुन के वितरण की व्यवस्था की गई।
इस अवसर पर समाजसेवी डॉ बाबुलाल सिंह,डॉ सचिन सिंह,बीरेन्द्र पाठक,मोहित सिंह,योगेंद्र श्रीवास्तव,रवि द्वारा केशव पाड़ा, के लोगों को सामग्री वितरित की गयी।
Post a Comment
Blogger Facebook