Ads (728x90)

अब्दुल जब्बार एड्वोकेट व अनिल कुमार मिश्रा की रिपोर्ट


भेलसर(अयोध्या)लॉक डाउन में छुट्टा गोबंशीय पशुओं के खाने का संकट है।शहर के प्रमुख मार्गों और गलियो में भीड़ में घूमने वाले गोवंशीय पशुओं से जहा आम जन में दहशत है।वही गोवंशीय पशु भोजन न मिलने से हिंसक हो गए है।
भूख से बेहाल गोवंशीय पशु ने रविवार को मोहल्ला पूरे काजी में राजकिशोर के मकान के पीछे दम तोड़ दिया।सूचना के बाद भी गोवंशीय पशु को पालिका नही हटवा सकी मृत सांढ़ के दुर्गंध से मोहल्लवासी परेशान हो गए।मोहल्ले के राज किशोर,राजेश मिश्रा व जगजीवन ने बताया कि कॅरोना जैसी गंभीर महामारी के बाबजूद मृत सांड को न तो हटाया गया और न ही अन्य छुट्टा सांडो के खान पान की व्यवस्था कराई गई है।

Post a Comment

Blogger