कोरोना वायरस के मरीज व संशयित मरीजों की जांच के लिए पीपीई (पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट) किट की आवश्यकता थी ।परंतु शहापूर तालुके के प्राथमिक आरोग्य केंद्र व निजी डॉक्टरों के पास पीपीई किट उपलब्ध नहीं थी ।जिसकारण उन्हें अपनी जान हथेली पर रखकर मरीजों का उपचार करना पड़त रहा था।जिसे भाजपा सांसद कपिल पाटील ने इस समस्या को संज्ञान में लेते हुए , फाउंडेशन द्वारा ५० किट उपलब्ध कराया गया है।
प्राथमिक आरोग्य केंद्र के डॉक्टर, नर्सो को 25 एवं तालुका के निजी डॉक्टरों को 25 पीपीई किट गत गुरुवार को वितरण किया गया है।इस किट के परिणाम स्वरुप वैद्यकीय को भारी राहत मिली है। उक्त अवसर पर भाजपा तालुकाध्यक्ष भास्कर जाधव, भिवंडी तालुका प्रमुख सचिव राम माली, काशिनाथ तिवरे, अरुण कासार आदि उपस्थित थे।
Post a Comment
Blogger Facebook