भिवंडी। एम हुसेन। कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लाकडाउन लागू कर दिया गया है जिसकारण नागरिकों की सुरक्षा व्यवस्था व कानून का पालन करने के लिए पुलिस कर्मियों को 24 घंटे परिश्रम करना पड रहा है जिस कारण यह स्वस्थ्य रहें इसलिए इनके आरोग्य की जांच के लिए भिवंडी पुलिस उपायुक्त राजकुमार शिंदे के मार्गदर्शन में तथा वपुनि कल्याणराव कर्पे के नेतृत्व में और पुलिस शांतता समिति की सहायता से आरोग्य शिविर का आयोजन किया गया था। इस शिविर में भिवंडी के प्रसिद्ध डॉ. प्रसन्न सोमन, डॉ.अतुल आचार्य ने आरोग्य थर्मल मीटर व्दारा जांच किया ,जांच में सभी स्वस्थ्य पाए गए।डॉक्टरों ने राहत की सांस ली और सभी से कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए सरकार द्वारा लागू किए गए सभी उपाय योजना तथा आदेशों का पालन करने के लिए आवाहन किया है।उक्त अवसर पर पुलिस शांतता समिति सदस्य शरद भसाले,वसीम खान आदि उपस्थित रहकर शिविर को सफल बनाने के लिए अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है, शरद भसाले ने जानकारी देते हुए बताया कि इससे पूर्व भी नारपोली पुलिस स्टेशन ,शांति नगर तथा यातायात पुलिस कर्मियों के आरोग्य की जांच की गई है और आज भोईवाडा पुलिस स्टेशन के 45 पुलिस कर्मचारी, अधिकारी व परिसर के 42 नागरिकों की आरोग्य थर्मल मीटर व्दारा जांच की गई है जो भविष्य में भी निरंतर जारी रहेगा।
Post a Comment
Blogger Facebook