भिवंडी।एम हुसेन ।कोरोना वायरस के बढते प्रभाव को रोकने के लिए सरकार द्वारा लाकडाऊन लागू कर दिया गया है। जिसकारण सभी उद्योग, व्यापार पूर्ण रूप से बंद पड़े हैं और लोग अपने अपने घरों में कैद हो कर रह गए हैं, जिसमें विशेष रूप से मजदूरों, गरीबों को पेट भरने के लिए भी समस्या बनी हुई है, इसी प्रकार ट्रक चालक भी अपने ट्रक सहित फंसे हुए हैं। उक्त सभी समस्याओं को गंभीरता पूर्वक ध्यान में रखते हुए बुराक वेल्फेयर सोसायटी द्वारा पूर्व 24 मार्च से ही भोजन तैयार करके लगभग 1500 लोगों को भोजन पैकेट वितरण किया जाता है जो भिवंडी से पड़घा तक भोजन का पैकेट पहुंचाया जाता है , जिसमे मुंबई नासिक महामार्ग पर फंसे खडे ट्रक के चालको को भी दोनों समय भोजन का पैकेट पहुंचा जा रहा है । उक्त संदर्भ में सोसायटी के एडवाइजर हमीद शेख ने जानकारी देते हुए बताया कि इस अभियान में इरशाद कुरैशी, महबूब मोमिन (राजू) आदि का विशेष रूप से योगदान शामिल है। हम सोसायटी के माध्यम से भिवंडी के नदी नाका ,म्हाडा कालोनी, गफूर बस्ती संगम पांडा अंसारी पार्क,बार्कया कंपाउंड, फरीद बाग,मीठ पाडा, हाइवे राजनोली शाखा से पडघा टोल नाके तक आदि क्षेत्रों में लोगों को भोजन का पैकेट वितरण किया जा रहा है जो आगामी 14 अप्रैल तक बदस्तूर जारी रहेगा। इसी प्रकार आगामी 8 व 9 अप्रैल को खाद्य सामग्री वितरण किया जाएगा ।
Post a Comment
Blogger Facebook