Ads (728x90)

शाहजहांपुर/ कोरोना महामारी के चलते चल रहे लंबे लॉक डाउन से गरीब मजदूर वर्ग के लोग अब खाने पीने को लाले पड़ गए हैं जिसके चलते जिले में कई सामाजिक संगठन और समाजसेवी  राशन सामग्री के साथ अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने में खुलकर सामने आ गए हैं इसी के बीच पुवाया  क्षेत्र में भारतीय किसान यूनियन  भानु गुट के कार्यकर्ता भी जिला अध्यक्ष पवन कश्यप के नेतृत्व में   पुवाया  नगर क्षेत्र में  जरूरतमंदों को राशन सामग्री की  किट बनाकर वितरित करते दिखे जिसमें आटा, चावल, दाल, तेल ,चीनी ,और नमक बांट रहे थे  राशन सामग्री बांटने वालों में  युवा जिला अध्यक्ष पवन कश्यप तहसील अध्यक्ष सुशील दिक्षित ब्लॉक अध्यक्ष अमन शर्मा नगर अध्यक्ष आयुष शर्मा और कार्यकारिणी सदस्य आयुश मिश्रा,और मुकेश गुप्ता, प्रभारी मनोज शंखवार आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
ब्यूरो रिपोर्ट: बीडी कनौजिया शाहजहांपुर

Post a Comment

Blogger