पुलिस ने एक कार से जब्त किया विदेशी शराब ।
भिवंडी ।एम हुसेन। शासन द्वारा लॉकडाउन करके कर्फ्यू लगाये जाने के बावजूद नशे का गैरकानूनी धंधा जोरों से चल रहा है।इसी क्रम में अपराध शाखा द्वारा सवा आठ लाख रूपये का गुटखा जब्त करने के बाद नारपोली पुलिस ने कशेली गांव के पास से एक कार से 40 बॉटल विदेशी शराब बरामद की है। पुलिस ने पांच लाख रूपये की कार एवं छह हजार रूपये की विदेशी शराब जब्त कर लिया है, लेकिन कर्फ्यू के दौरान विदेशी शराब लेकर जाने वाले तीन लोगों के विरुद्ध पुलिस ने मामला दर्ज करके उन्हें केेेवल नोटिस देकर छोड़ दिया है।
पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी अनुसार ठाणे के कोकणी पाड़ा के रहने वाले उमेश कांबले (42),अमरदीप सोसायटी के मनिंदरपाल सिंह (37) एवं वसंत बिहार के निलेश मोरे (31) आर्टिका कार से मैक्डोनॉल्ड शराब लेकर जा रहे थे।नारपोली पुलिस की टीम ने कशेली के शिवाजी मैदान के सामने रोड पर उनकी कार रोककर जब तलाशी लिया तो उसमें छह हजार रूपये मूल्य का 40 बॉटल शराब बरामद हुआ,किशोर थोरात की सूचना पर नारपोली पुलिस ने तीनों लोगों के विरुद्ध भादंवि की धारा 188 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने 5 लाख 6 हजार रूपये मूल्य का कार सहित विदेशी शराब जब्त कर लिया है।लेकिन पुलिस ने तीनों लोगों को सीआरपीसी की धारा 41 अ (1) के तहत नोटिस देकर छोड़ दिया है जो चर्चा का विषय बना हुआ है ।
भिवंडी ।एम हुसेन। शासन द्वारा लॉकडाउन करके कर्फ्यू लगाये जाने के बावजूद नशे का गैरकानूनी धंधा जोरों से चल रहा है।इसी क्रम में अपराध शाखा द्वारा सवा आठ लाख रूपये का गुटखा जब्त करने के बाद नारपोली पुलिस ने कशेली गांव के पास से एक कार से 40 बॉटल विदेशी शराब बरामद की है। पुलिस ने पांच लाख रूपये की कार एवं छह हजार रूपये की विदेशी शराब जब्त कर लिया है, लेकिन कर्फ्यू के दौरान विदेशी शराब लेकर जाने वाले तीन लोगों के विरुद्ध पुलिस ने मामला दर्ज करके उन्हें केेेवल नोटिस देकर छोड़ दिया है।
पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी अनुसार ठाणे के कोकणी पाड़ा के रहने वाले उमेश कांबले (42),अमरदीप सोसायटी के मनिंदरपाल सिंह (37) एवं वसंत बिहार के निलेश मोरे (31) आर्टिका कार से मैक्डोनॉल्ड शराब लेकर जा रहे थे।नारपोली पुलिस की टीम ने कशेली के शिवाजी मैदान के सामने रोड पर उनकी कार रोककर जब तलाशी लिया तो उसमें छह हजार रूपये मूल्य का 40 बॉटल शराब बरामद हुआ,किशोर थोरात की सूचना पर नारपोली पुलिस ने तीनों लोगों के विरुद्ध भादंवि की धारा 188 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने 5 लाख 6 हजार रूपये मूल्य का कार सहित विदेशी शराब जब्त कर लिया है।लेकिन पुलिस ने तीनों लोगों को सीआरपीसी की धारा 41 अ (1) के तहत नोटिस देकर छोड़ दिया है जो चर्चा का विषय बना हुआ है ।
Post a Comment
Blogger Facebook