भिवंडी ।एम हुसेन। संपूर्ण भारत में कोरोना वायरस का संक्रमण बढते जा रहा है ,जिसकी रोकथाम के लिए उपाय योजना के लिए शासन ने राज्य भर में लॉक डाऊन कर दिया है।जिसकारण मजदूरों व गरीबों को भूखे समय व्यतीत करने का समय आ गया है ।इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए इस के समाधान के लिए शासन निर्देशानुसार कृषी उत्पन्न बाजार समिति द्वारा सभापति तन्वी पाटील , संचालक अस्लम शेख एवं सचिव यशवंत म्हात्रे के हस्तों तालुका के आदिवासी भाग के चिंबीपाडा, मालोडी,आंबराई व पायगाव आदि क्षेत्र के ६०० गरीब जरूरतमंद आदिवासी मजदूर तथा दिहाडी मजदूरों को खाद्य सामग्री व अन्य जीवनावश्यक वस्तुओं का वितरण किया गया है ।उक्त अवसर पर स्थानिक ग्रामपंचायत के सरपंच , सदस्य व ग्रामीण तथा भिवंडी तालुका पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी व बाजार समिति के सभी अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे ।
Post a Comment
Blogger Facebook